Delhi: हरियाणा सरकार द्वारा अलग-अलग जिले में विकास योजनाओं को सिरे चढ़ाने का काम किया जा रहा है। अब गुरुग्राम में भी नए विकास योजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है। अब हाल ही में खबर आई है कि गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा सड़कों का जाल बिछाया जाने वाला है। इससे गुरुग्राम के विकास को बल मिलेगा और साथ ही गुरुग्राम के कई रोड भी जाम मुक्त हो जाएंगे। इसलिए अब इन परियोजनाओं पर तेजी से काम किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आने वाले कुछ ही सालों में इन सभी परियोजनाओं को पूरा कर दिया जाएगा।
गुरुग्राम में इन जगहों पर होगा सड़कों का निर्माण
जीएमडीए द्वारा गुरुग्राम में सड़कों का जाल बिछाने का काम किया जा रहा है। प्राधिकरण के कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल ने इन परियोजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि अब रामपुरा चौक से पटौदी रोड के बीच भी एक नई सड़क बनाई जाने वाली है। वहीं द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ ही सर्विस रोड का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा गुरुग्राम के अतुल कटारिया चौक पर डबल लेन का अंडरपास बनाने का काम भी किया जाने वाला है। और खास बात यह है कि इन सभी परियोजनाओं को इसी साल शुरू किया जाने वाला है।
गुरुग्राम की सड़कें होंगी जाममुक्त
एक अधिकारी सुधीर राजपाल द्वारा जानकारी दी गई है कि इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद गुरुग्राम की सड़कें भी जाम मुक्त हो जाएंगी। साथ ही सड़कों को चकाचक करने का काम भी किया जा रहा है। ताकि सड़के गड्ढा मुक्त हों। 30 महीने में इन सड़क परियोजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।