Delhi: दिल्ली सरकार द्वारा आमजन को कई सुविधाएं देने का काम किया जा रहा है। हालांकि इस समय दिल्ली में आमजन पानी के भारी भरकम बिल से काफी परेशान हो रहे हैं। लेकिन अब दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया द्वारा इस मामले में भी आमजन को राहत देने के लिए बड़ा ऐलान किया गया है। दरअसल डिप्टी सीएम के पास लंबे समय से भारी-भरकम पानी के बिल की शिकायतें पहुंच रही थी। अब हाल ही में दिल्ली जल बोर्ड की बैठक भी हुई जिसमें डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने वन टाइम सेटेलमेंट प्लान योजना को बनाने का ऐलान किया है। इससे भारी-भरकम पानी के बिल से भी लोगों को छुटकारा मिलेगा।
दिल्ली में भारी-भरकम पानी के बिल से मिलेगा छुटकारा
दिल्ली में कई लोग भारी भरकम पानी के बिल से परेशान हैं इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड के पास भी शिकायतें पहुंच रही हैं। लेकिन हाल ही में मनीष सिसोदिया ने दिल्ली जल बोर्ड के साथ बैठक की और इस बैठक के दौरान ही तय किया गया कि अब दिल्ली में वन टाइम सेटेलमेंट प्लान योजना पर काम किया जाएगा। जिसके तहत अब लोगों को भारी भरकम पानी के बिल से छुटकारा मिल जाएगा। इस योजना से आमजन की शिकायतों का भी निवारण किया जाएगा। जिससे आम लोगों को भी काफी राहत मिलेगी।
पानी के बिल पर 100% माफ किया जा रहा है सरचार्ज
इस समय दिल्ली सरकार द्वारा पानी का बिल भरने पर सरचार्ज माफी योजना को भी चलाया जा रहा है। हालांकि यह योजना पहले खत्म हो चुकी थी लेकिन अब इसे 31 जनवरी 2023 तक बढ़ा दिया गया है और अब जो भी आमजन पानी का बिल एकमुश्त भरते हैं उन्हें सरचार्ज में 100 फ़ीसदी की छूट दी जा रही है। इससे आमजन पर भी बिल भरने का बोझ नहीं बढ़ेगा और दिल्ली जल बोर्ड के पास भी बकाया बिल जमा हो जाएगा।