Delhi: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर तेजी से काम किया जा रहा है। आमजन को सुविधा देने के लिए सरकार भी चाहती है कि इस एक्सप्रेस वे का काम जल्द से जल्द खत्म हो। अब बताया जा रहा है कि दिल्ली से दौसा तक इस एक्सप्रेसवे का हिस्सा जनवरी 2023 में ही शुरू किया जा सकता है। यह हिस्सा 220 किलोमीटर बताया जा रहा है जिससे बहुत कम समय में ही दिल्ली से दौसा तक का सफर किया जा सकेगा। इसके अलावा एक्सप्रेस वे पर मूलभूत सुविधाओं को लेकर भी बड़ी खबर आई है। जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं आइए जानते हैं
दिल्ली से दौसा तक का शुरू होगा हिस्सा
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के दिल्ली से दौसा तक के हिस्से को जनवरी में ही शुरू किया जा सकता है। 220 किलोमीटर लंबे हिस्से का लगभग काम पूरा हो चुका है और बताया जा रहा है कि महज़ 2 घंटे में इस सफर को तय किया जा सकेगा। हरी झंडी मिलते ही इस हिस्से को चालू कर दिया जाएगा। वहीं जानकारी के अनुसार एक्सप्रेस वे पर मूलभूत सुविधाओं को देने का भी काम किया जा रहा है। जानकारी दी गई है कि जब तक एक्सप्रेस वे पर पेट्रोल पंप नहीं होंगे तब तक मोबाइल पेट्रोल पंप के जरिए ही आमजन को सुविधा दी जाएगी। एक्सप्रेसवे के शुरू होने के 8 महीने बाद ही पेट्रोल पंप, सीएनजी पंप और होटल जैसी सुविधाएं भी आमजन को देने का फैसला किया गया है।
एक्सप्रेस-वे पर कराई जा सकेगी प्लेन की लैंडिंग
बताया जा रहा है कि यह एक्सप्रेसवे कई मायनों में खास है इस एक्सप्रेस-वे के माध्यम से मात्र 12 घंटे के अंदर ही दिल्ली से मुंबई तक का सफर किया जा सकता है। इतना ही नहीं आपातकाल के दौरान प्लेन की लैंडिंग भी इस एक्सप्रेस वे पर कराई जा सकती है।