Delhi: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे का काम तेजी से किया जा रहा है। इस एक्सप्रेस-वे का उद्देश्य देश की राजधानी को आर्थिक राजधानी मुंबई से जोड़ने का है। कई राज्यों से यह एक्सप्रेस वे होकर गुजरने वाला है। वहीं हाल ही में दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें इस एक्सप्रेस-वे से जुड़ी कुछ खास जानकारी दी गई है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि किस राज्य में इस एक्सप्रेस-वे पर तेजी से काम किया जा रहा है। जिसमें सामने आया है कि मध्य प्रदेश में इस एक्सप्रेस-वे पर तेजी से काम किया जा रहा है और बाकी राज्यों में भी जल्द ही एक्सप्रेसवे का काम पूरा होगा और इसे शुरू कर दिया जाएगा।
मध्य प्रदेश में सबसे तेजी से हो रहा काम
मध्य प्रदेश में 244 किलोमीटर का हिस्सा बनाया जा रहा है और जानकारी के मुताबिक राज्य में 240 किलोमीटर का हिस्सा बनकर तैयार हो चुका है। राजस्थान में भी 93% काम पूरा हो चुका है। बताया जा रहा है कि इसी महीने से दिल्ली से दौसा तक के हिस्से को शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद मार्च में 100 किलोमीटर का वडोदरा अंकलेश्वर हिस्सा शुरू होगा और इसके बाद 211 किलोमीटर लंबा झालावाड़ एमपी गुजरात हाईवे भी शुरू किया जाएगा। पहले इस एक्सप्रेस वे की डेडलाइन 2024 थी जिसे अब 2023 कर दिया गया है इसलिए इस एक्सप्रेस-वे पर तेजी से काम चल रहा है।
जानिए एक्सप्रेस वे से जुड़ी खास बातें
बता दे कि पहले दिल्ली से मुंबई जाने में 24 से 25 घंटे का समय लग जाता था लेकिन इस एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद मात्र 12 घंटे में सफर किया जा सकता है। एक्सप्रेस वे को बनाने के लिए 12 लाख टन स्टील का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसमें 50 हावड़ा ब्रिज बनाए जा सकते हैं। वहीं एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए 80 लाख टन सीमेंट का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।