Delhi: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर तेजी से काम किया जा रहा है। वहीं हरियाणा में भी दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का हिस्सा बन रहा है। इसी के साथ अब हरियाणा के अलग-अलग शहरों को भी दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए काम किया जा रहा है। खबर आ रही है कि अब बल्लभगढ़ के पास नया फ्लाईओवर पास हो चुका है।
बल्लभगढ़ से चंद्रावली होते हुए केजीपी और केएमपी एक्सप्रेसवे पर जाने वाले वाहनों को सरकार की ओर से बड़ा तोहफा दिया गया है। बताया जा रहा है कि बल्लभगढ़ के पास नया फ्लाईओवर बनाया जाएगा। जिसे दिल्ली आगरा नेशनल हाईवे से भी जोड़ा जाएगा इससे नेशनल हाईवे और दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के बीच की दूरी भी कम हो जाएगी। आइए जानते खबर को विस्तार से
बल्लभगढ़ के पास बनेगा नया फ्लाईओवर
सेक्टर 62 से बल्लभगढ़ होते कल्पना चावला पार्क के पास दिल्ली आगरा नेशनल हाईवे तक फ्लाईओवर को बनाया जाने वाला है। जिसे नेशनल हाईवे और दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के बीच की दूरी को भी कम किया जा सकेगा। वहीं वाहनों को बल्लभगढ़ के जाम से भी छुटकारा मिलेगा और बहुत कम समय में ही वे सफर को तय कर सकेंगे।
यह फ्लाईओवर 3 किलोमीटर लंबा होने वाला है जिसकी ड्राइंग को भी मंजूरी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट पर 265 करोड रुपए की लागत आने वाली है। मार्च में इस फ्लाईओवर की आधारशिला मुख्यमंत्री द्वारा रखी जा सकती है। बल्लभगढ़ के अंबेडकर चौक से मोहना गांव की ओर जाने वाली सड़क पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है लेकिन इस फ्लाइओवर के बनने के बाद इससे छुटकारा मिल जाएगा।
इन इलाकों को मिलेगा लाभ
इस फ्लाईओवर के बन जाने के बाद मच्छगर, सोतई, चंदावली, पन्हेरा खुर्द, पन्हेरा, दयालपुर, बुखारपुर, छायंसा, मौजपुर, मोठुका, मोहना, हीरापुर, नरियाला जैसे गांव को काफी लाभ मिलने वाला है। इसके साथ ही सेक्टर 62, 64, 65, 66, 67, 68, 69, 70 में रहने के वालों को भी फ्लाइओवर बनने के बाद जाम से छुटकारा मिल जाएगा। कहा जा रहा है कि फ्लाईओवर बनने के बाद यह सफर मात्र 10 मिनट का ही रह जाएगा।