Delhi: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे समय काफी सुर्खियों में है। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। खास बात यह है कि इस एक्सप्रेस वे का पहला पेज शुरू कर दिया गया है। बीते 12 फरवरी को देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने इस एक्सप्रेस वे के पहले फेज का उद्घाटन किया है जिसके बाद जयपुर का सफर काफी आसान हो गया है।
अब इस एक्सप्रेस वे पर वाहन भी फर्राटा भर सकते हैं और बहुत कम समय में जयपुर तक का सफर कर सकते हैं। लेकिन इसी के साथ एनएचआई द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है जिसमें कुछ वाहनों के इस एक्सप्रेस-वे पर जाने पर रोक लगा दी गई है। नियम का उल्लंघन करने पर चालान भी काटा जा सकता है। आइए जानते हैं
इन वाहनों को ले जाने पर लगाई गई रोक
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे का पहला फेज शुरू हो चुका है जिससे जयपुर तक का सफर काफी आसान हो गया है। इसी के साथ अब एनएचएआई द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें कुछ वाहनों के इस एक्सप्रेस वे पर जाने पर रोक लगाई गई है इसमें टू व्हीलर जैसे मोटरसाइकिल, स्कूटी के साथ थ्री व्हीलर और नॉन मोटराइज्ड व्हीकल और ट्रैक्टर को शामिल किया गया है।
ज्यादा रफ्तार वाले वाहनों के एक्सप्रेस वे पर चलने से धीमी रफ्तार से चलने वाले वाहनों को परेशानी होती है इसी वजह से एनएचआई द्वारा यह फैसला किया गया है। कहा जा रहा है कि इस नियम का उल्लंघन करने पर चालान भी काटा जा सकता है। इस एक्सप्रेस वे पर वाहनों के लिए 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को तय किया गया है साथ ही बसों और ट्रकों के लिए 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को तय किया गया है।
कम समय में तय होगा मुंबई तक का सफर
बता दें कि अब इस एक्सप्रेस-वे का बाकी बचा हुआ काम भी तेजी से किया जा रहा है जिसके बाद दिल्ली से मुंबई तक का सफर आरामदायक तरीके से और बहुत ही कम समय में किया जा सकेगा। अभी दिल्ली से मुंबई जाने में 24 घंटे का समय लग जाता है लेकिन इस एक्सप्रेस वे से मात्र 12 घंटे में सफर तय किया जा सकेगा।