Delhi: दिल्ली में लगातार दिल्ली मेट्रो के विस्तारीकरण पर काम किया जा रहा है। अलग-अलग रूट पर दिल्ली मेट्रो के विस्तार को बढ़ावा दिया जा रहा है। हम जानते हैं कि इस समय डीएमआरसी द्वारा एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का भी विस्तार किया जा रहा है जिससे यात्रियों को अब काफी आसानी होने वाली है।
खबर है कि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर विस्तार के साथ-साथ आप मेट्रो को 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी चलाया जाएगा जिससे गंतव्य तक पहुंचने का समय भी काफी कम हो जाएगा और आसानी से एयरपोर्ट तक भी सफर किया जा सकेगा। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का किया जा रहा है विस्तार
दिल्ली में एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के विस्तारीकरण का काम किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि द्वारका सेक्टर 25 के इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर तक इस लाइन के विस्तारीकरण का काम चल रहा है। फिलहाल एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर नई दिल्ली, शिवाजी स्टेडियम, धौला कुआं, एयरोसिटी, एयरपोर्ट टर्मिनल 3 और द्वारका सेक्टर 21 समेत 6 स्टेशन हैं। अब एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के विस्तार से लोगों को एयरपोर्ट व अन्य जगह पर जाने में भी काफी आसानी हो जाएगी।
एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर 120 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेगी मेट्रो
जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो की रफ्तार को बढ़ाने का भी काम किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस लाइन पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मेट्रो को बढ़ाया जाएगा इसके लिए ट्रायल किया जा रहा है मंजूरी के बाद ही यात्रियों को तेज रफ्तार वाली मेट्रो में सफर करने का मौका मिलेगा। मेट्रो की स्पीड बढ़ जाने के बाद नई दिल्ली से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 तक पहुंचने में मात्र 15 मिनट का समय लगेगा।