Delhi: हरियाणा के अलग-अलग जिलों को विकसित करने का काम किया जा रहा है। अंबाला कैंट में भी कई विकास कार्य को किया जा रहा है। अब तक अंबाला कैंट में पानी और बिजली की बड़ी समस्या थी लेकिन अब इस समस्याओं को गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दूर कर दिया है। हाल ही में अनिल विज यादव धर्मशाला में यादव सभा के पारिवारिक सम्मेलन में पहुंचे।
इस दौरान ही अनिल विज ने अंबाला कैंट की समस्याओं को दूर करने पर बातचीत की है। अनिल विज ने अपनी कोष से ही 10 लाख रुपए की राशि भी दी है जिससे विकास कार्यों को किया जाएगा। अंबाला कैंट में अब पानी और बिजली की व्यवस्था को भी बढ़िया किया जाएगा जिससे अंबाला कैंट के निवासियों को पानी बिजली की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
पानी और बिजली की समस्या खत्म करने के लिए उठाए गए ये कदम
जानकारी के अनुसार अभी तक कैंट में ट्यूबवेल पेयजल की ही व्यवस्था थी और इससे जमीन का जलस्तर भी नीचे जा रहा था। लेकिन अब अंबाला कैंट के घर-घर में नहर का पानी दिया जा रहा है जिससे पेयजल की समस्या दूर हो चुकी है। केंट का दायरा बढ़ने के कारण अब नई पाइप लाइन भी डाली जा रही है जिससे निवासियों को किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े।
अभी तक अंबाला कैंट को सिर्फ भाखड़ा से ही बिजली मिल रही थी और लोड ज्यादा होने के कारण अंबाला कैंट की बिजली काट दी जाती थी। लेकिन अब छावनी में 66 केवीए के दो सर्किट छावनी से शाहाबाद तक लगवाए गए हैं। तेपला में 220 केवीए का सब स्टेशन भी लगाया गया है जिससे अब छावनी की बिजली आपूर्ति भी अच्छे से हो सकेगी।
इसके अलावा भी चल रही है कई विकास के काम
अंबाला कैंट में इसके अलावा भी कई विकास के काम किए जा रहे हैं अंबाला में मिनी एयरपोर्ट भी बनाया जा रहा है जिससे हरियाणा को अन्य शहरों से बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके। निवासियों को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए रिंग रोड का भी निर्माण किया जा रहा है। अंबाला में नाइट फूड स्ट्रीट को शुरू करने की कवायद भी चल रही है जिससे कई लोगों को रोजगार भी मिल पाएगा। अंबाला में मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण भी किया जा रहा है जिससे जाम से छुटकारा मिल सके।