Delhi: हरियाणा के अलग-अलग जिलों में विकास कार्यों को किया जा रहा है। अंबाला नगर परिषद द्वारा भी कई विकास कार्यों को सिरे चढ़ाया जा रहा है ताकि शहर वासियों को एक अच्छा लाइफस्टाइल मिल सके। अंबाला में भी कई विकास परियोजनाओं पर जोरों शोरों से काम किया जा रहा था लेकिन अब इन विकास परियोजनाओं पर ब्रेक लग चुका है।
कहा जा रहा है कि अंबाला नगर परिषद को सरकार की ओर से फंड नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण अब ठेकेदारों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही पैसे ना मिलने के कारण मजदूर भी काम छोड़ रहे हैं जिससे विकास परियोजनाओं पर काम भी रुक गया है। आइए जानते हैं इस खबर से जुड़ी कुछ खास बातें
फंड की कमी से रुका विकास परियोजनाओं का काम
अंबाला नगर परिषद के पास अब फंड की कमी हो गई है। फंड की कमी होने के कारण शहर में चल रही कई विकास परियोजनाओं पर ब्रेक लग चुका है। ठेकेदारों का कहना है कि वह पहले से ही मंदी की मार झेल रहे हैं और अब पैसे न मिल पाने के कारण मजदूर भी काम छोड़कर जा रहे हैं। इससे उन्हें काफी नुकसान भी हो रहा है। नगर परिषद अधिकारियों का कहना है कि सरकार से ग्रांट आती है तो उसमें समय लग जाता है इस कारण से ही फंड की कमी हो गई है। हालांकि कुछ समय पहले भुगतान का सिलसिला शुरू हो गया था लेकिन अब इस पर वापस से ब्रेक लग गया है।
कई अहम परियोजनाएं हैं शामिल
बताया जा रहा है कि करोड़ों रुपए के खर्च से शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा, नाइट फूड स्ट्रीट, वाहन पार्किंग के लिए बाजारों में मार्किंग, बाजारों में फैंसी लाइट, ट्रैफिक लाइट, स्ट्रीट पोल पर एलईडी लाइट, महेश नगर में रोड के किनारे टाइल एवं स्ट्रीट लाइट, सुभाष चौक का निर्माण, गांधी मैदान में साइकलिंग ट्रेक, रामबाग रोड पर शॉपिंग कंपलेक्स, गलियों, नालियों और सामुदायिक केंद्रों का निर्माण किया जाना है लेकिन फंड की कमी के कारण यह पूरा नहीं हो पा रहा है।