Delhi: हरियाणा में अब नई तकनीकों को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है। हरियाणा में ड्रोन तकनीक का भी खेती में इस्तेमाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिससे किसानों को भी काफी लाभ मिलने वाला है। कहा जा रहा है कि अब इसी क्षेत्र में हरियाणा सरकार द्वारा 1000 ड्रोन पायलट की सेना को बनाया जाएगा।
इसके साथ ही किसानों को भी ड्रोन खरीदने के लिए सब्सिडी दी जाने वाली है। महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय में इसके प्रशिक्षण के लिए भी ट्रेनिंग सेंटर बनाया जाएगा। यह ट्रेनिंग भी एक हफ्ते तक चलेगी। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
हरियाणा में ड्रोन तकनीक को मिल रहा है बढ़ावा
हरियाणा में कृषि के क्षेत्र में ड्रोन तकनीक को बढ़ावा देने के कई प्रयास किए जा रहे हैं इसलिए अब 1000 ड्रोन पायलट की सेना को भी तैयार किया जाएगा। इस ड्रोन तकनीक से आसानी से खेतों में उर्वरकों का छिड़काव, कीटनाशकों का छिड़काव और ड्रोन उड़ाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसके लिए एक फर्म भी तैयार की जा रही है।
फिलहाल देश में 3000 ड्रोन पायलट और 450 प्रशिक्षक है लेकिन अब इनकी संख्या को बढ़ाया जाएगा। इसके लिए महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय में ट्रेनिंग सेंटर भी स्थापित किया जाएगा जिसमें ड्रोन से जुड़ी कई तकनीकों के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह ट्रेनिंग भी 1 सप्ताह तक चलेगी।
ड्रोन खरीदने के लिए किसानों को मिलेगी सब्सिडी
जानकारी के अनुसार हरियाणा में कृषि क्षेत्र में ड्रोन तकनीक को बढ़ावा दिया जा रहा है इसलिए अब किसानों को भी ड्रोन खरीदने के लिए 40 से 50% तक की सब्सिडी दी जाएगी। इसके लिए केंद्र सरकार को भी प्रस्ताव भेजा जा चुका है साथ ही सब्सिडी देने के लिए राज्य सरकार द्वारा अपने स्तर पर भी विचार किया जाएगा।