Delhi: हरियाणा में भी अग्नीपथ योजना के तहत समय-समय पर अग्निवीर भर्ती की जाती रहती है। वहीं अब एक बार फिर हरियाणा के 6 जिलों के युवाओं के लिए अग्निवीर भर्ती को शुरू कर दिया गया है। तकनीकी पदों पर अग्निवीर भर्ती की जा रही है जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है।
जो भी युवा सेना में भर्ती के लिए इच्छुक है इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम से इन पदों पर आवेदन करना होगा जिसके बाद परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा के बाद ही मेडिकल परीक्षा होगी जिसके बाद चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट को जारी किया जाएगा। आइए जानते हैं इस भर्ती से जुड़ी खास बातें
हरियाणा के इन 6 जिलों में होगी अग्नि वीरों की भर्ती
हरियाणा के कैथल, अंबाला, यमुनानगर, पंचकूला, चंडीगढ़ और कुरुक्षेत्र में अग्निवीर भारतीयों के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। इन भर्तियों के लिए युवा 15 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही भर्ती के लिए आवेदन किया जा सकता है।
अग्निवीर सामान्य कर्तव्य, अग्निवीर तकनीक, अग्निवीर ट्रेडमैन और अग्निविर लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी के पदों पर भर्ती की जा रही है। जानकारी के अनुसार तकनीकी पदों पर आईटीआई धारकों को वरीयता दी जाने वाली है। जो भी आवेदक इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं वह जल्द आवेदन कर सकते हैं।
इस बार आयोजित की जाएगी ऑनलाइन परीक्षा
इस बार अग्नि वीरों की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया गया है बताया जा रहा है कि अब अग्निवीर भर्ती के लिए सबसे पहले ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा ऑनलाइन परीक्षा में मेरिट लिस्ट में आने वाले अभ्यार्थियों का ही मेडिकल टेस्ट होगा और उस मेडिकल टेस्ट के बाद ही फाइनल लिस्ट को जारी किया जाएगा।