Delhi: हरियाणा सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों को लाभ देने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस विभाग के कर्मचारियों को भी प्रमोशन दिया जा रहा है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि हरियाणा में 3 जिले ऐसे हैं जहां के पुलिसकर्मियों को लंबे समय से प्रमोशन नहीं मिल पा रहा है और पुलिसकर्मी भी प्रमोशन की मांग कर रहे हैं।
अंबाला, करनाल और हिसार में तैनात पुलिसकर्मियों का प्रमोशन नहीं हो पाया है जिसके कारण पुलिस कर्मी भी सरकार से लगातार प्रमोशन करने की मांग कर रहे हैं। अब हाल ही में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने इसे लेकर बड़े ऐलान किया है और जानकारी दी है कि जल्द ही इन पुलिसकर्मियों का भी प्रमोशन किया जाएगा। जिसके लिए नए पद सृजित किए गए हैं। आइए जानते हैं
इन तीन जिलों के पुलिस कर्मियों को मिलेगा प्रमोशन
जानकारी के अनुसार अंबाला करनाल और हिसार जैसी पुरानी रेंज के पुलिसकर्मियों को प्रमोशन नहीं मिल पाया है लेकिन गृह मंत्री अनिल विज ने जल्द ही इन पुलिसकर्मियों को प्रमोशन देने का ऐलान किया है। अनिल विज ने जानकारी दी है कि इसके लिए 4500 से ज्यादा नए पद सृजित किए गए हैं जिसके बाद अब इन जिलों के पुलिस कर्मियों को भी गुरुग्राम और फरीदाबाद के पुलिसकर्मियों की तरह ही प्रमोशन मिल सकेगा। अलग-अलग जिलों में पुलिस कर्मियों के प्रमोशन में होने वाली असमानता को खत्म करने के लिए ही नए पद सृजित किए गए हैं।
प्रमोशन में सबसे पीछे हैं यह तीन ज़िले
बताया जा रहा है कि प्रमोशन में अंबाला, करनाल और हिसार के पुलिसकर्मी सबसे पीछे हैं। इन्हीं के साथ भर्ती हुए पुलिसकर्मी हवलदार से इंस्पेक्टर के पद पर पहुंच चुके हैं लेकिन इन तीनों जिलों के पुलिसकर्मी हवलदार के पद पर ही रह गए हैं। इसीलिए सरकार से पुलिसकर्मी भी लंबे समय से प्रमोशन की मांग कर रहे थे जिसे अब जल्दी पूरा किया जाएगा। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी इन नए पदों को मंजूरी दे दी है और यह मामला वित्त विभाग के पास है। वित्त विभाग से स्वीकृति मिलते ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।