Delhi: देश में सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए हाईवे और एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन हाईवे और एक्सप्रेस के बन जाने से आमजन की जेब पर भी भार पड़ रहा है क्योंकि वाहन चालकों को काफी ज्यादा टोल टैक्स भी देना पड़ रहा है लेकिन इस मामले में एनएचएआई द्वारा हरियाणा वासियों को राहत दी गई है।
पानीपत रोहतक नेशनल हाईवे के पास डाहर गांव में स्थित टोल प्लाजा पर टोल दरों को कम कर दिया गया है। यहां पहले काफी ज्यादा टोल वसूला जा रहा था जिससे आमजन ने भी इसका विरोध किया। इसके बाद ही अब एनएचएआई द्वारा इस टोल प्लाजा पर टोल दरों को कम करने का फैसला किया गया है। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
हरियाणा में इस नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर कम की गई टोल दरें
पानीपत रोहतक नेशनल हाईवे पर डाहर गांव के पास बने टोल प्लाजा पर टोल दरों को कम कर दिया गया है जिससे न सिर्फ क्षेत्रीय एवं इस हाईवे से आने जाने वाले वाहनों को भी काफी लाभ मिलने वाला है। कार, जीप और वैन जैसे वाहनों को एक तरफ से ₹100 और दोनों तरफ से ₹155 देने पड़ रहे थे। लेकिन इन वाहनों को अब एक तरफ से ₹60 और दोनों तरफ से ₹90 देने होंगे।
कमर्शियल वाहनों को भी टोल टैक्स में राहत दी गई है। पहले इन वाहनों से एक तरफ के ₹160 और दोनों तरफ से ₹235 लिए जा रहे थे लेकिन अब इन वाहनों से एक तरफ के ₹100 और दोनों तरफ से ₹150 लिए जाएंगे। यह नई दरें हाईवे पर लागू कर दी गई है।
जल्द बंद होने वाला है यह टोल प्लाजा
बताया जा रहा है कि एक टोल प्लाजा को बंद करने का फैसला किया गया है। हेलामंडी पाल्हावास रोड पर चौकी नंबर 1 के पास बनाया गया टोल प्लाजा अब जल्द ही बंद किया जाएगा। जानकारी के अनुसार 1 माह से इस टोल प्लाजा को बंद कर दिया जाएगा। टोल प्लाजा के हटने से और टोल टैक्स की दरों के कम होने से अब आमजन को भी काफी लाभ मिलने वाला है।