Delhi: सरकार द्वारा कर्मचारियों को लाभ देने के लिए अलग-अलग योजनाओं पर काम किया जा रहा है। अक्सर कर्मचारियों द्वारा सरकार से महंगाई भत्ते को बढ़ाने की मांग भी की जाती है। अब महंगाई भत्ते को लेकर बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि जल्द ही सरकार की ओर से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को लाभ मिल सकता है।
सरकार द्वारा महंगाई भत्ते को बढ़ाने की योजना पर काम किया जा रहा है। ऐसे में 1 मार्च को कैबिनेट की बैठक होने वाली है जिसमें महंगाई भत्ता बढ़ाने पर आखिरी फैसला लिया जा सकता है यदि महंगाई भत्ता बढ़ता है तो पेंशन भोगियों के साथ-साथ केंद्रीय कर्मचारियों को भी काफी लाभ मिलने वाला है। आइए जानते खबर को विस्तार से
केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाया जा सकता है महंगाई भत्ता
1 मार्च को कैबिनेट की बैठक होने वाली है और इस बैठक में महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला किया जा सकता है। सरकार द्वारा महंगाई भत्ते में 4 फ़ीसदी की बढ़ोतरी करने की योजना पर काम चल रहा है। फिलहाल देश में 38 फीसदी के हिसाब से डीए दिया जा रहा है लेकिन यदि महंगाई भत्ते को बढ़ाने का फैसला होता है तो 4 फ़ीसदी के अनुसार देश में 42 फ़ीसदी के हिसाब से महंगाई भत्ता मिलना शुरू हो जाएगा।
जिससे केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को भी काफी लाभ मिलेगा। कहा जा रहा है कि महंगाई भत्ता बढ़ने से 52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनभोगियों की मौज आ जाएगी। जल्द ही अब इस पर फैसला लिया जा सकता है।
जानिए क्या होता है महंगाई भत्ता
दरअसल महंगाई भत्ता महंगाई बढ़ने के बावजूद जीवन स्तर बनाए रखने के लिए केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार द्वारा दिया जाता है। हर 6 महीने में महंगाई भत्ते की गणना की जाती है और इसमें मौजूदा महंगाई के हिसाब से ही घटना होती है। मूल वेतन के अनुसार ही महंगाई भत्ता कर्मचारियों को दिया जाता है। यदि अब 1 मार्च को महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है तो महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होने से कई केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए जीवन पथ पर बनाए रख पाना आसान हो जाएगा।