Delhi: भारतीय रेलवे में लगातार स्टेशनों को कायाकल्प करने का काम किया जा रहा है। भारतीय रेलवे को अपग्रेड किया जा रहा है इसलिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेनों को चलाया जा रहा है। साथ ही हाई स्पीड ट्रेन भी भारत में दौड़ रही है। इसी के साथ अब रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड करने का काम चल रहा है।
हाल ही में खबर आई थी कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को भी नए डिज़ाइन के साथ बनाया जाएगा। जिससे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दुबई जैसी फीलिंग आएगी। अब साथ ही बिहार के एक रेलवे स्टेशन को भी अपग्रेड किया जाने वाला है। समस्तीपुर रेल मंडल का बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन अब एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा जहां यात्रियों को कई आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। आइए जानते हैं
बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन का किया जाएगा कायाकल्प
बिहार के बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन को अपग्रेड करने की कवायद शुरू हो चुकी है। जानकारी के अनुसार इस रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया जाएगा। इस रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा प्रतीक्षालय बनाया जाएगा। जहां यात्री आसानी से अपनी ट्रेन का इंतजार कर सकते हैं। रेलवे स्टेशन पर टिकट की सुविधा को भी बेहतर बनाया जाएगा।
दिव्यांगों के लिए भी रेलवे स्टेशन पर बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने पर काम चल रहा है। इसी के साथ रेलवे स्टेशन के भवन के ऊपर सौर पैनल भी लगाए जाएंगे। रेलवे स्टेशन पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की भी बढ़िया व्यवस्था की जाएगी। रेलवे स्टेशन पर वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट भी स्थापित किया जाएगा।
करोड़ों के खर्च से पूरा होगा यह काम
जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तरह ही बनाया जाएगा इसलिए हर प्लेटफार्म पर लिफ्ट एस्केलेटर की भी सुविधा यात्रियों को मिलेगी। कहा जा रहा है कि दो चरणों में इसका काम पूरा किया जाएगा। फिलहाल अंतिम रूपरेखा तैयार करने पर काम चल रहा है। पहले चरण में 194 करोड़ खर्च किए जाएंगे जिसके लिए निविदा भी जारी कर दी गई है।