Delhi: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हरियाणा में 7000 से भी ज्यादा टीजीटी पदों पर भर्ती की जा रही है। इसके लिए एचएसएससी द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है ऐसे में जो भी आवेदन इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं वे आवेदन कर सकते हैं। एचएसएससी द्वारा मेवात कैडर और रेस्ट ऑफ हरियाणा कैडर में भर्ती निकाली गई है।
जो भी आवेदक इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ कर पदों पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम से इन पदों पर आवेदन किया जा सकता है। साथ ही अलग-अलग वर्ग के लिए अलग-अलग शुल्क भी निर्धारित किया हुआ है। आइए जानते हैं उन पदों से जुड़ी खास बातें
एचएसएससी द्वारा 7 हजार से ज्यादा टीजीटी पदों पर आई भर्ती
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 7471 टीजीटी पदों पर भर्ती निकाली गई हैं। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 23 फरवरी से शुरू हो रही है जो 15 मार्च 2023 तक चलेगी। हर विषय के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता नोटिफिकेशन में दी गई हैm हालांकि आवेदक का बीएड और एचटेट पास होना जरूरी है। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 42 वर्ष तय की गई है।
एचएसएससी द्वारा टीजीटी आर्ट्स इंग्लिश, हिंदी, होम साइंस, मैथ्स, साइंस, फिजिकल एजुकेशन, म्यूजिक, सोशल साइंस और उर्दू के पदों पर भर्ती निकाली गई है। नोटिफिकेशन में ही अलग-अलग वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क भी तय किया गया है।
ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन करते वक्त आवेदक को जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे जिसके बाद भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट भी रखा जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन होगा इसके बाद सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंक भी जोड़े जाएंगे। मेडिकल परीक्षा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद ही आवेदक का चयन किया जाएगा।