Delhi: हरियाणा सरकार द्वारा अब जल्द ही प्रदेश का बजट पेश किया जाने वाला है। इस समय हरियाणा के बजट को लेकर भी खूब चर्चा हो रही हैं। वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी आम बजट में कई अहम बातों का ध्यान रखने का ऐलान कर रहे हैं। हाल ही में सीएम ने पूर्व बजट बैठक की अध्यक्षता भी की।
इस बैठक में सीएम के साथ कई बड़े अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान ही सीएम ने ऐलान किया कि आम बजट में कई अहम मुद्दों का ध्यान रखा जाएगा। साथ ही दिल्ली की तर्ज पर किसानों की आय बढ़ाने के लिए होलसेल मछली मार्केट को भी स्थापित किया जाएगा। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
किसानों की बढ़ेगी आय
हाल ही में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पूर्व बजट बैठक की अध्यक्षता की जिसमें किसानों को लेकर सीएम ने बड़ा ऐलान किया। सीएम ने जानकारी दी है कि आम बजट में दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा में भी होलसेल मछली मार्केट को स्थापित करने का ध्यान रखा जाएगा। इससे किसानों की आय में भी बढ़ोतरी होगी। सीएम ने जानकारी दी कि प्रदेश में कमर्शियल फिश फर्म भी स्थापित किए जाएंगे जिससे किसानों को उच्च गुणवत्ता का मछली बीज मिल पाएगा। इसके अलावा भी सीएम ने कई बड़े ऐलान किए हैं।
स्वास्थ्य शिक्षा और कृषि के क्षेत्र में का भी रखा जाएगा ध्यान
हरियाणा द्वारा शुरू की गई चिरायु योजना समेत कई स्वास्थ्य योजनाओं का भी बजट में ध्यान रखना जाने वाला है जिससे आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल पाएंगे। इसके अलावा हरियाणा में अब बीपीएल परिवारों की आय भी 180000रू तय कर दी गई है। जिससे कई नए राशन कार्ड धारक भी इस लिस्ट में शामिल हुए हैं। सीएम ने जानकारी दी कि केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट के अनुसार अब नर्सिंग कॉलेज और गुरुग्राम और हिसार में हेलीपोर्ट सुविधाओं को बढ़ाने पर भी काम किया जाएगा।