Delhi: आज के समय में ऐसे कई लोग हैं जिनके लिए दो वक्त की रोटी जुटा पाना भी मुश्किल हो गया है। ऐसे में कई लोगों को भूखा ही रहना पड़ता है। लेकिन समाज में ऐसे कई लोग हैं जो जरूरतमंद और बेसहारा लोगों के मसीहा बने हुए हैं। हरियाणा से भी अब एक ऐसे ही शख्स की कहानी सामने आ रही है जिनकी सराहनीय पहल आज हर किसी को प्रेरित कर रही है।
हरियाणा के जींद के रहने वाले विकास मित्तल द्वारा ही जरूरतमंद और बेसहारा लोगों को मुफ्त में खाना खिलाने की सराहनीय पहल को शुरू किया गया है। इस पहल के तहत विकास ने मां अन्नपूर्णा के नाम से एक कमरा बनाया है जहां वह शाम के समय मुफ्त में जरूरतमंद और बेसहारा लोगों को खाना खिलाते हैं। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
ऐसे आया इस नेक पहल का विचार
हरियाणा के जींद के रहने वाले विकास ने बताया कि आज से 7 साल पहले उन्होंने वीडियो में देखा कि कैसे दूसरे देश में लोग खाने को रेफ्रिजरेटर में रखते हैं और बाद में यह खाना जरूरतमंद लोग ले जाते हैं। इसी पहल की तर्ज पर ही विकास ने इस योजना को अपनी दुकान के सामने शुरू किया लेकिन यह चल नहीं पाई लेकिन विकास ने इस पहल को नहीं रोका और कुछ अलग करने का ठान लिया।
विकास के मुताबिक उन्होंने ताजा खाना बनाकर जरूरतमंद और बेसहारा लोगों को खिलाने का काम किया। शुरुआत में वह पहले अपनी दुकान के आगे ही लोगों को मुफ्त खाना खिला रहे थे। विकास ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि दिन में लोग एक बार के लिए खाना जुटा लेते हैं लेकिन शाम के समय लोगों को खाना जुटाने में काफी दिक्कत आती है। इसी कारण से उन्होंने इस पहल को शुरू किया।
रोजाना 50 से ज्यादा लोगों को खिलाते हैं भोजन
दुकान के आगे खाना खिलाने से ही विकास ने इस पहल की शुरुआत की थी लेकिन अब वे मां अन्नपूर्णा के नाम से एक बढ़ा कमरा बना चुके हैं। जहां 50 से ज्यादा लोगों को रोजाना शाम के वक्त खाना खिलाया जाता है। कई सहयोगी भी विकास का इस सराहनीय पहल में साथ देते हैं। बताया जाता है कि जब तक सभी लोग खाना नहीं खा लेते तब तक यह खाना ऐसे ही चलता रहता है। विकास का कहना है कि यदि सब का सहयोग ऐसे ही मिलता रहा तो जल्द ही दिन में भी सुविधा को शुरू किया जाएगा।