Delhi: देश में अलग-अलग एक्सप्रेस-वे बनाने का काम किया जा रहा है। ताकि देश में अलग-अलग शहरों को बेहतर कनेक्टिविटी दी जा सके। इसी के चलते अब गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य भी किया जा रहा है। गंगा एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश में बन रहा है। यह एक्सप्रेस में मेरठ से प्रयागराज तक बनाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि एक्सप्रेस वे बेहद खास होने वाला है इस एक्सप्रेस-वे पर 18 फ्लाईओवर के साथ-साथ हवाई पट्टी भी बनाई जाने वाली है। इसी के साथ एक्सप्रेस वे के बन जाने के बाद मेरठ से प्रयागराज का सफर काफी आसान हो जाएगा और यह एक्सप्रेसवे यूपी के कई शहरों को भी आपस में जोड़ने वाला है। आइए जानते हैं
यूपी को बढ़िया कनेक्टिविटी देगा गंगा एक्सप्रेसवे
मेरठ से प्रयागराज का गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। इस एक्सप्रेस-वे को एक ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट बताया जा रहा है जिसकी कुल लंबाई 594 किलोमीटर है। बताया जा रहा है कि अभी सफर को तय करने में काफी समय लग जाता है लेकिन एक्सप्रेसवे बनने के बाद यह सफर मात्र 8 घंटे में तय हो सकेगा।
इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने के बाद आसपास बसे गांवों और शहरों को भी काफी लाभ मिलेगा। यूपी में औद्योगिक विकास को भी बल मिल सकेगा। इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण यूपी औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा ही किया जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस एक्सप्रेस वे का काम समय से पूरा करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
जानिए कब पूरा होगा इस एक्सप्रेस वे का काम
बताया जा रहा है कि इस एक्सप्रेस-वे पर तेजी से काम चल रहा है और 2025 तक महाकुंभ से पहले इस एक्सप्रेस-वे का काम पूरा हो सकता है जिससे महाकुंभ आने जाने में भी श्रद्धालुओं को काफी आसानी होगी। जानकारी के अनुसार इस एक्सप्रेस-वे पर 18 फ्लाईओवर बनाए जाने वाले हैं। इसी के साथ एक 3.5 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी बनाई जाएगी ताकि इमरजेंसी के दौरान वायुसेना के विमानों को उतारा जा सके या वे उड़ान भर सकें।