Delhi: दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सुधार करने का काम किया जा रहा है। दिल्ली के सरकारी स्कूलों को भी बढ़िया बनाया जा रहा है ताकि सरकारी स्कूल के बच्चे भी आगे बढ़ सके। वहीं हाल ही में दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली के जनकपुरी में एक नया और शानदार स्कूल बनाया गया है जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है।
दिल्ली के जनकपुरी में बी आर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज़्ड एक्सीलेंस का उद्घाटन किया गया है। यह स्कूल बेहद शानदार है जिसमें स्पेशलाइज्ड तरीके से पढ़ाई कराई जाएगी। उद्घाटन के मौके पर सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे। आइए जानते हैं इस स्कूल से जुड़ी खास बातें
दिल्ली में बनकर तैयार हुआ शानदार स्कूल
हाल ही में दिल्ली के जनकपुरी में बने डॉक्टर बी आर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज एक्सीलेंस का उद्घाटन किया गया है। उद्घाटन के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्ली के सरकारी स्कूलों की जमकर तारीफ की है। सीएम के मुताबिक इस स्कूल में आर्ट्स, साइंस और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराई जाएगी। उनके मुताबिक 75 सालों में पहली बार ऐसा शानदार स्कूल बनकर तैयार हुआ है।
बता दें कि हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट की भी नई बिल्डिंग बनकर तैयार हुई है और आर्किटेक्ट गुरमीत चौहान ने बनाया है और गुरमीत चौहान ने ही इसे स्कूल की बिल्डिंग को भी डिजाइन किया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि अब दिल्ली के सरकारी स्कूल इतने समृद्ध हो रहे हैं कि 4400 सीटों पर 96000 तक आवेदन आ रहे हैं।
सरकारी स्कूलों के बच्चों को मिल रही है हर सुविधा
सीएम अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी है कि अब दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को हर सुविधा मुहैया कराई जा रही है। ताकि वह भी निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का मुकाबला कर सकें। सीएम के मुताबिक दिल्ली के सरकारी स्कूलों की अंग्रेजी भी उनसे अच्छी हो रही है।