Delhi: नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा लंबे समय से फीडर बसों को चलाने के प्रयास किए जा रहे थे। वहीं अब एनएमआरसी द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। बताया जा रहा है कि यात्रियों की सुविधा के लिए एनएमआरसी द्वारा फीडर बसों को चलाया जाएगा। इसके लिए एजेंसी का चयन भी अब हो चुका है।
एनएमआरसी मेट्रो की एक्वा लाइन से लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए फीडर बसों की सर्विस को शुरू किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि शुरुआत में 25 बसों को ही चलाया जाएगा। इसके बाद जरूरत पड़ने पर ही बसों की संख्या को बढ़ा दिया जाएगा। एजेंसी से भी एनएमआरसी का करार हो चुका है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
एनएमआरसी द्वारा चलाई जाएंगी फीडर बसें
एनएमआरसी की एक्वा मेट्रो लाइन से लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए फीडर बसों को चलाया जाने वाला है। इसके लिए एजेंसी का चयन किया गया है। करार के तहत कॉरपोरेशन द्वारा एजेंसी को कोई भी पैसा नहीं दिया जाएगा। बदले में एजेंसी को प्रचार प्रसार के लिए बस के अंदर, बस के बाहर और बस स्टैंड पर अथॉरिटी दिलवाई जाएगी। पीपीपी मॉडल पर ही इस एजेंसी को चुना गया है।
जानकारी के अनुसार नोएडा और ग्रेटर नोएडा रोड पर ही इन बसों को चलाया जाने वाला है। इन बसों को भी सिटी बस का नाम दिया जाएगा। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा इसके लिए नो रूट का प्लान भी तैयार कर लिया गया है। फीडर बसों के चलने से यात्रियों को भी काफी लाभ मिलेगा।
शुरुआत में 25 बसों का किया जाएगा संचालन
बताया जा रहा है कि शुरुआत में 25 बसों का संचालन किया जाने वाला है। जरूरत के अनुसार ही बसों की संख्या को बढ़ाया जाएगा। वहीं पर करार में यह शर्त भी रखी गई है कि एजेंसी को 24 सीट वाली बसों को चलाना होगा। इन बसों में एसी की सुविधा देनी भी अनिवार्य है। साथ ही बसों में डिस्प्ले होना भी जरूरी है।