Delhi: हरियाणा में भी नागरिकों को सुविधा देने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं। जरूरत अनुसार निर्माण कार्य भी किए जा रहे हैं। प्रदेश में एक्सप्रेस वे, हाईवे, अंडरपास के साथ-साथ फुटओवर ब्रिज भी बनाए जा रहे हैं ताकि नागरिकों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
वहीं अब रेवाड़ी में भी फुट ओवर ब्रिज का काम शुरू हो चुका है। बताया जा रहा है कि शहर के नागरिक अस्पताल से ट्रॉमा सेंटर तक जाने के लिए ही इस फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। जिसके लिए अब रूट को डायवर्ट कर दिया गया है। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी कुछ खास बातें
रेवाड़ी शहर में इस जगह शुरू हुआ फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य
रेवाड़ी शहर के नागरिक अस्पताल के सामने ट्रामा सेंटर भी बनाया गया है लेकिन फुट ओवर ब्रिज के नहीं होने से नागरिक अस्पताल में आए मरीजों को ट्रॉमा सेंटर तक जाने में दिक्कत आती है। इसी वजह से फुटओवर ब्रिज का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिससे मरीज आसानी से ट्रामा सेंटर तक जा सकेंगे।
अब मरीजों के लिए बनने वाले इस फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। बीते रविवार से ही इस फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हुआ है जिसके बाद रूट डायवर्ट कर दिया गया है।
डायवर्ट किया जा चुका है रूट
फुटओवर ब्रिज का निर्माण कार्य चलने के दौरान झज्जर चौक से लेकर नसीयाजी चौक के बीच वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया है इसकी जानकारी डीसी अशोक गर्ग द्वारा साझा की गई है। रूट डायवर्ट वाले स्थानों पर भी संकेतक लगाए गए हैं इसी के साथ फुटओवर ब्रिज निर्माण कार्य स्थल के दोनों छोरों पर भी संकेतक और मार्गदर्शक की ड्यूटी लगाई गई है ताकि आमजन को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े। 2 मार्च सुबह 5:00 बजे तक यह रूट डायवर्ट किया गया है।