Delhi: हरियाणा में सड़क व्यवस्था को सुधारने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। इसके लिए हरियाणा में कई एक्सप्रेस वे, हाईवे, अंडरपास, फुटओवर ब्रिज आदि बनाए जा रहे हैं। हालांकि अब तक हरियाणा में उत्तर से दक्षिण तक ही ज्यादा एक्सप्रेसवे बनाने का काम किया गया है। लेकिन अब हरियाणा सरकार द्वारा पूर्वी हरियाणा को पश्चिम हरियाणा से जोड़ने के लिए भी सड़क बनाने का काम किया जा रहा है।
खबरों के अनुसार अब हरियाणा के डबवाली से पानीपत तक फोरलेन एक्सप्रेस पर बनाया जाने वाला है। यह एक्सप्रेसवे 300 किलोमीटर लंबा होगा जो कई जगहों से होकर गुजरने वाला है। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी जानकारी दी है कि इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने से कई कस्बों को इसका लाभ मिलने वाला है। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
डबवाली से पानीपत तक बनेगा फोरलेन एक्सप्रेस वे
हरियाणा के सिरसा के आखिरी छोर डबवाली से पानीपत तक फोरलेन एक्सप्रेसवे बनाया जाने वाला है। एक्सप्रेसवे पूर्वी और पश्चिमी हरियाणा को आपस में जोड़ने के लिए बनाया जा रहा है। एक्सप्रेस वे 300 किलोमीटर लंबा होगा। केंद्र ने भी इसके लिए 80 लाख की डीपीआर तैयार करने की मंजूरी दे दी है। कहा जा रहा है कि इस एक्सप्रेस-वे को 7 नेशनल हाईवे से भी जोड़ा जाएगा जिससे हरियाणा में सड़क कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी और यात्रियों के लिए एक जगह से दूसरी जगह जाना भी काफी आसान हो जाएगा।
इन जगहों से होकर गुजरेगा ये एक्सप्रेस वे
यह एक्सप्रेस वे डबवाली से शुरू होकर कालावाली, रोड़ी, सरदूलगढ़, हासपुर, रतिया, भूना, सनियाना, उकलाना, उचाना, लितानी, नगुरां, असंध और सफीदों से होता हुआ पानीपत तक जाएगा। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का यह ड्रीम प्रोजेक्ट बताया जा रहा है। इस एक्सप्रेस-वे से पूर्वी हरियाणा और पश्चिमी हरियाणा को कनेक्ट किया जा सकेगा। वहीं हरियाणा में सड़क कनेक्टिविटी को भी एक्सप्रेस वे से काफी मजबूती मिलेगी।