Delhi: इसी साल भारत में जी-20 बैठक होने वाली है। इसके लिए देश में जोरों शोरों से तैयारियां भी चल रही हैं। देश के अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग शहरों में जी-20 के अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित होने वाले हैं। वहीं दिल्ली में भी जी-20 की बैठक होगी। इसके लिए दिल्ली को भी सुंदर बनाने का काम किया जा रहा है।
दिल्ली की सड़कों को भी चकाचक बनाने का काम किया जा रहा है। जिसके लिए दिल्ली सरकार लगातार काम कर रही है। अब हाल ही में दिल्ली की सड़कों के सौन्दर्यकरण की खबर सामने आई है जिसके लिए करोड़ों रुपए की राशि को मंजूरी भी दे दी गई है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
दिल्ली की इन तीन सड़कों का किया जाएगा सौंदर्यकरण
दिल्ली में इसी साल जी-20 की बैठक होने वाली है। इसी के चलते अब दिल्ली की सड़कों को चकाचक बनाने का काम किया जा रहा है। दिल्ली के डिप्टी सीएम और पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने इसके बारे में जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि मथुरा रोड से रिंग रोड तक का पुनर्निर्माण किया जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक मथुरा रोड पर डब्लू पॉइंट से डीपीएस स्कूल तक और भैरों मार्ग बार रिंग रोड पर आईपी फ्लाईओवर से भैरों मार्ग के टी पॉइंट तक की सड़क को सुंदर और सुदृढ़ बनाया जाएगा। डिप्टी सीएम ने सभी अधिकारियों को मार्च तक यह काम पूरा करने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
करोड़ों रुपए की मिली मंसूरी
बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए सरकार द्वारा 17.5 करोड़ की मंजूरी मिल चुकी है। वहीं डिप्टी सीएम ने निर्देशों में साफ कहा है कि इस निर्माण कार्य के चलते आमजन को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। वहीं काम में क्वालिटी का ध्यान रखने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।