Delhi: दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अलग-अलग कोटे के लिए कुछ सीटें आरक्षित होते हैं जिन पर हर साल दाखिले लिए जाते हैं और दाखिले के लिए गाइडलाइन भी जारी की जाती हैं। अब हाल ही में दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत एडमिशन लेने वाले बच्चों के लिए शिक्षा निदेशालय द्वारा गाइडलाइन को भी जारी कर दिया गया है।
शिक्षा निदेशालय द्वारा दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में ईडब्ल्यूएस और डीजी कोटे के तहत दाखिले के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। जल्द ही अब आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है। जिसके बाद आरक्षित सीटों पर बच्चों का चयन किया जाएगा। आइए जानते हैं
इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
गाइडलाइन जारी करते हुए शिक्षा निदेशालय ने बताया है कि 10 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी जो 25 फरवरी तक चलने वाली है। शिक्षा निदेशालय दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दाखिले के लिए आवेदन किया जा सकता है। कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ के माध्यम से ही बच्चों का आरक्षित सीटों पर चयन किया जाएगा।
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में 25 फ़ीसदी सीटें आरक्षित होती हैं जिसमें 22 फ़ीसदी सीटों पर 1 लाख से कम आय वाले ईडब्ल्यूएस बच्चे और डीजे श्रेणी के तहत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अनाथ ट्रांसजेंडर, और एचआईवी से पीड़ित बच्चे दाखिला ले सकते हैं। वहीं बाकी 3 फीसदी बची हुई सीटों पर दिव्यांग बच्चों को दाखिला दिया जाता है। ड्रॉ के लिए 3 मार्च का दिन निर्धारित किया गया है।
जानिए क्या है उम्र सीमा
दिव्यांग श्रेणी में नर्सरी में दाखिला लेने के लिए 3 से 9 साल, केजी के लिए 4 से 9 साल और पहली कक्षा के लिए 5 से 9 साल की उम्र को तय किया गया है। ईडब्ल्यूएस और डीजी श्रेणी के तहत आने वाले बच्चों के लिए नर्सरी में दाखिले के लिए 3 से 5 साल, केजी के लिए 4 से 6 साल और पहली कक्षा में दाखिले के लिए 5 से 7 वर्ष की आयु को निर्धारित किया गया है।