Delhi: हरियाणा के शिक्षा विभाग द्वारा हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया गया जिसमें 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को टेबलेट वापस करने के लिए कहा गया था। इस फैसले के बाद से ही हरियाणा में सरकार के इस फैसले का विरोध किया जा रहा था क्योंकि 10वीं और 12वीं के बच्चों के बोर्ड के एग्जाम भी पास हैं।
लेकिन अब हाल ही में हरियाणा सरकार द्वारा इस फैसले को वापस लेने का निर्णय किया गया है। हरियाणा के शिक्षा विभाग द्वारा बोर्ड परीक्षाओं तक इस फैसले पर रोक लगा दी गई है ऐसे में अब टेबलेट वापसी के लिए वापस से नए दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। आइए जानते खबर को विस्तार से
टेबलेट वापसी के फैसले को लेकर स्टूडेंट्स को मिली राहत
टेबलेट वापसी के फैसले पर अब हरियाणा सरकार ने यू-टर्न लेने का काम किया है। बताया जा रहा है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं नजदीक हैं इसी वजह से अब हरियाणा के शिक्षा विभाग द्वारा 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को टेबलेट वापसी के फैसले से राहत दी गई है। ऐसे में अभी स्टूडेंट भी अपनी पढ़ाई अच्छे से कर सकेंगे। इस फैसले को वापस लेने के लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को भी नोटिस जारी कर दिया गया है।
9 फरवरी को जारी किया गया था यह आदेश
दरअसल बीते 9 फरवरी को ही शिक्षा विभाग द्वारा 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट से टेबलेट वापसी लेने का आदेश जारी किया गया था जिसके बाद से ही स्टूडेंट से टेबलेट वापस लेने की कवायद शुरू हो गई थी लेकिन हरियाणा में सरकार के इस फैसले का विरोध किया जा रहा था क्योंकि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं नजदीक हैं। साथ ही फैसले में कहा गया था कि यदि स्टूडेंट्स टेबलेट को वापस नहीं करेंगे तो उनका रोल नंबर भी नहीं दिया जाएगा। लेकिन अब इस फैसले पर सरकार द्वारा यू-टर्न लिया गया है।