Delhi: भारत में जल्द ही जी-20 देशों की बैठक का आयोजन किया जाने वाला है। जी-20 देशों की बैठक के लिए भारत भी जोरों शोरों से तैयारी कर रहा है। यह पहली बार है जब भारत में जी-20 बैठक का आयोजन किया जा रहा है। हरियाणा को भी जी-20 देशों के स्वागत का मौका मिलने वाला है।
इसके लिए खट्टर सरकार में भी तैयारियों को तेज कर दिया है। 1 मार्च से 4 मार्च तक जी-20 देशों की बैठक का आयोजन किया जाने वाला है जिसके लिए अब तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। सीएम मनोहर लाल खट्टर के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना लोक संपर्क भाषा तथा संस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ अमित अग्रवाल ने इस बारे में पूरी जानकारी दी है। आइए जानते हैं
हरियाणा को मिलेगा जी-20 देशों की मेजबानी का मौका
डॉ अमित अग्रवाल ने जानकारी दी है कि शिखर सम्मेलन के अंतर्गत पहली एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की मेजबानी करने का मौका हरियाणा को मिला है। इसलिए अब इस बैठक में हरियाणा के संस्कृति और परंपरा को विदेशी मेहमानों तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। जानकारी के अनुसार गुरुग्राम को भी विदेशी मेहमानों के सामने प्रमोट किया जाने वाला है।
रिपोर्ट के अनुसार गुरुग्राम में चल रही कॉरपोरेटर और रियल एस्टेट कंपनियां विदेश मंत्रालय से अनुमोदित जी 20 का लोगो लगा सकती हैं। गुरुग्राम को सुंदर दिखाने के लिए रात के समय में लाइट का प्रोजेक्शन भी किया जा सकता है। जी-20 बैठक के लिए गुरुग्राम को साफ और स्वच्छ भी बनाया जाएगा जिसके लिए शहर के नागरिक भी इसमें योगदान देंगे।
आयोजित की जाएंगी अलग-अलग प्रतियोगिता
कहा जा रहा है कि बैठक में कर्तव्य पथ पर प्रदर्शित की गई हरियाणा की श्री कृष्ण के विराट रूप वाली झांकी को भी प्रदर्शित किया जाएगा ताकि इससे भारतीय संस्कृति को समझने का मौका विदेशी मेहमानों को भी मिल सके। इसी के तहत स्कूलों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में जी-20 बैठक गठन एवं महत्व विषय पर निबंध लेखन, पेंटिंग और भाषण प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाने वाला है। इसके अलावा भी जी-20 बैठक के लिए अलग-अलग तैयारियां की जा रही हैं।