Delhi: हरियाणा में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार तेजी से किया जा रहा है। सरकार का उद्देश्य देश के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने का है। इसी के चलते हाल ही में सेक्टर 14 में स्थित निदेशालय ईएसआई स्वास्थ्य संरक्षण विभाग हरियाणा के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया गया। यह उद्घाटन हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर एवं केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा किया गया।
कहा जा रहा है कि स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत बनाने के लिए ही सरकार द्वारा यह अथक प्रयास किए जा रहे हैं। अब हरियाणा के साथ-साथ उत्तर क्षेत्र के बीमित लाभार्थियों को भी बेहतर प्रशासनिक सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी। इसी के साथ जानकारी दी गई है कि जल्द ही हरियाणा में अलग-अलग जिलों में ईएसआईसी स्थापित किए जाएंगे। आइए जानते हैं
हरियाणा में भी बीमित लाभार्थियों के साथ अन्य को भी मिलेगा लाभ
बता दें कि इस नवनिर्मित भवन के उद्घाटन के साथ ही केंद्रीय मंत्री एवं सीएम ने ईएसआई डिस्पेंसरी राई और बरही सोनीपत का भी शिलान्यास किया है। कहा जा रहा है कि इन प्रयासों से पंजाब, हिमाचल जैसे प्रदेशों को भी काफी लाभ मिल सकेगा। जानकारी के अनुसार पहले हरियाणा का स्वास्थ्य विभाग और ईएसआई अस्पताल अलग तरीके से कार्य करते थे।
लेकिन अब फैसला किया गया है कि ईएसआई अस्पताल में बीमित लाभार्थियों के साथ-साथ अन्य लोग भी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। ईएसआई अस्पताल में मरीजों के लिए बेहतर सुविधा भी मुहैया कराई जा रही हैं। हाल ही में ईएसआई अस्पताल फरीदाबाद में भी कैथलैब की सुविधा को शुरू किया गया है।
इन जिलों में भी स्थापित किए जाएंगे ईएसआई अस्पताल
जानकारी के अनुसार हरियाणा के मानेसर और बावल में ईएसआई अस्पतालों का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसके अलावा भी अन्य जिलों में यह सब अस्पताल स्थापित किए जाएंगे। रोहतक, अंबाला, हिसार और सोनीपत में भी ईएसआई अस्पताल स्थापित करने का काम किया जा रहा है। सीएम मनोहर लाल ने जानकारी दी कि 2023 को अंत्योदय आरोग्य वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है जिसके तहत हर 2 वर्ष में नागरिकों के स्वास्थ्य जांच करने का अभियान शुरू किया गया है जिससे बीमारी का समय से पहले इलाज किया जा सके। इसके अलावा हरियाणा में चिरायु योजना को भी शुरू किया गया है।