Delhi: हरियाणा अलग-अलग क्षेत्र में विकास कर रहा है। सरकार द्वारा में हरियाणा को अलग-अलग क्षेत्र में विकसित करने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। अब खबर आ रही है कि हरियाणा उड्डयन क्षेत्र में कई प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने वाला है। इसके तहत हरियाणा को उड्डयन के क्षेत्र में विकसित होने में मदद मिल पाएगी।
जानकारी के अनुसार हरियाणा में एयर इंडिया भी 3500 करोड़ का निवेश करने की तैयारी कर रही है। इसी के साथ गुरुग्राम में हेलीपोर्ट बनाए जाने की योजना पर भी काम चल रहा है। हरियाणा को उत्तर भारत के राज्यों से जोड़ने पर भी सरकार काम कर रही है। आइए जानते खबर से जुड़ी खास बातें
उत्तरी भारत के राज्यों के शहरों से जुड़ेगा हरियाणा
रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत हरियाणा को उत्तरी भारत के राज्यों के शहरों के साथ जोड़ने के लिए भी अलग अलग प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। हाल ही में हरियाणा भवन नई दिल्ली में डिप्टी सीएम ने पवनहंस, एयर इंडिया, राज्य के उड्डयन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।
जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया भी प्रदेश में 3500 करोड़ रुपए का निवेश करने की तैयारी कर रही है। वहीं प्रदेश में प्रशिक्षण केंद्र भी शुरू करना चाहती हैं। इसके लिए गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार और हिसार क्लस्टर के साथ आगे काम करने का प्रस्ताव भी रखा गया है। केबिन क्रु और पायलट के प्रशिक्षण के लिए एटीएल सोना और हाजीपुर में अकादमी खोलने का भी सुझाव दिया गया है।
गुरुग्राम में बनाया जाएगा हेलीपोर्ट
खबर है कि गुरुग्राम में हेलीपोर्ट को बनाने का भी काम चल रहा है जिससे हरियाणा को उत्तरी राज्यों के शहरों से कनेक्टिविटी मिल पाएगी। हेलीपोर्ट पर 100 यात्रियों की क्षमता वाला एक टर्मिनल भी बनाया जाएगा। जहां आधुनिक सुविधाएं भी होंगी। इस हेलीपोर्ट पर हेलीकॉप्टर को रखने के लिए हैंगर, मरम्मत और पार्किंग की भी सुविधा दी जाएगी।