Delhi: हरियाणा में बीते गुरुवार को हरियाणा का बजट पेश किया गया है जो बेहद ही खास रहा हैm इस बार हरियाणा के बजट में कई ऐसे ऐलान किए गए हैं। जिन से आमजन को भी काफी लाभ मिलने वाला है। हालांकि कुछ इच्छाएं अभी भी अधूरी रह गई है बताया जा रहा है कि व्यापारी साइंस सिटी की इच्छा कर रहे थे लेकिन यह अभी पूरी नहीं हो पाएगी।
लेकिन अंबाला के युवाओं को अब ई लाइब्रेरी की सुविधा दी जाएगी साथ ही अंबाला में भी डाटा सेंटर पार्क बनाने का बजट में ऐलान किया गया है। इसके ऊपर भी करोड़ों रुपए का खर्च किया जाएगा इसके साथ ही अलग-अलग परियोजनाओं का भी ऐलान किया गया है। जिससे व्यापारियों को भी काफी लाभ मिलने वाला है आइए जानते हैं
अंबाला में बनाया जाएगा डाटा सेंटर पार्क
बजट में अंबाला में डाटा सेंटर पार्क बनाने का ऐलान किया गया है। कहा जा रहा है कि इसमें अलग-अलग तरह की छूट दी जाएंगी। इसी के साथ ही मल्टी लॉजिस्टिक हब भी विकसित किया जाएगा। जिससे व्यापारी भी अपने व्यापार को काफी आसान तरीके से कर सकेंगे। एमएसएमई के तहत दी उद्योगों को बढ़ावा देने का काम किया जाने वाला है जिसमें उत्पाद को बेहतर बनाने के लिए प्रशिक्षण एवं अन्य सहायता प्रदान की जाएंगी। साथ ही अंबाला में पशु चिकित्सालय और बायोगैस प्लांट बनाने की भी बात कही गई है।
अंबाला के युवाओं को मिलेगा ई लाइब्रेरी का लाभ
दरअसल कई युवा है जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं लेकिन उन्हें पढ़ाई के लिए बेहतर सुविधाएं नहीं मिल पाती है इसलिए हरियाणा में अब ईलाइब्रेरी की सुविधा विकसित की जा रही है। बजट में भी एक लाइब्रेरी को लेकर ऐलान किया गया है अंबाला के युवाओं को अब जल्द ही इ लाइब्रेरी की सुविधा दी जाएगी जिससे भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी आसानी से कर सकेंगे। इसी के साथ बजट में बताया गया है कि अंबाला से घरेलू उड़ानों को शुरू करने के लिए भी अथक प्रयास किए जा रहे हैं।