Delhi: हरियाणा में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। हर क्षेत्र में हरियाणा अब आगे बढ़ रहा है। दरअसल 1856 किलोमीटर के डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। जिसके लिए लुधियाना से कोलकाता तक भी रेल लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। परियोजना के अनुसार उत्तर प्रदेश में 1058 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाई जाएगी।
वहीं हरियाणा में 50 किलोमीटर, पंजाब में 88, बिहार में 239, झारखंड में 196 और पश्चिम बंगाल में 203 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाने का काम किया जाएगा। हरियाणा के अंबाला कैंट मैं अंबाला दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी पहली बार रेल लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
हरियाणा के अंबाला में बिछाई जाएगी रेल लाइन
हरियाणा के अंबाला कैंट में अंबाला दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहली बार रेल लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग के ऊपर से 75 किलोमीटर की रफ्तार से मालगाड़ी दौड़ेगी तो वहीं नीचे ट्रैफिक को चलाया जाएगा। हाल ही में अंबाला कैंट की शास्त्री कॉलोनी के पास 35 फीट की ऊंचाई के 250 और 425 टन के दो गर्डर भी रखे जा चुके हैं। यह मालगाड़ी लुधियाना के साहनेवाल से होती हुई उत्तर प्रदेश के पिखलानी तक जाएगी। हाल ही में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने भी इस कॉरिडोर का निरीक्षण किया था।
माल गाड़ियों को भी मिल सकेगी रफ्तार
अब तक माल गाड़ियों को 25 किलोमीटर की रफ्तार से चलाया जाता था लेकिन अब इस कोरिडोर के बनने के बाद माल गाड़ियों को 75 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ाया जा सकेगा। उम्मीद है कि आने वाले 6 महीने में यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा। विज के मुताबिक इस कॉरिडोर के बनने के बाद कनेक्टिविटी भी अच्छी हो जाएगी। साथ ही सभी सड़कों को 4 और 6 लेन भी कर दिया गया है जिससे सड़क कनेक्टिविटी भी बेहतर हो गई है।