Delhi: श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन करना अब लगातार आसान होता जा रहा है। जहां पहले श्रद्धालुओं को माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कठिन चढ़ाई चलनी होती थी लेकिन अब इसके अलावा भी यात्रियों को दर्शन करने के कई विकल्प मिल रहे हैं। माता वैष्णो देवी कटरा में श्रद्धालुओं के लिए कई आधारभूत सुविधाओं को भी शुरू किया जा रहा है।
अब खबर आ रही है कि श्री माता वैष्णो देवी में एक नए मॉडल पर काम शुरू कर दिया गया है जिसके तहत अब माता वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालुओं को एक जगह पर सभी तरह के आधारभूत सुविधाएं मिल जाएंगी। इससे श्रद्धालुओं को भी काफी आसानी होगी। आइए जानते खबर को विस्तार से
माता वैष्णो देवी में किया जाएगा आधारभूत सुविधाओं का विस्तार
माता वैष्णो देवी में श्रद्धालुओ के लिए सुविधाओं के विस्तार का काम चल रहा है। माता वैष्णो देवी जाने के लिए पहले कोई भी रेलवे स्टेशन नहीं था लेकिन अब माता वैष्णो देवी जाने के लिए कटरा रेलवे स्टेशन बन चुका है। इससे भवन तक पहुंचना अब ज्यादा श्रद्धालुओं के लिए भी काफी आसान हो गया है।
भारत सरकार द्वारा कटरा में सभी आधारभूत सुविधाओं को एकीकृत कार मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने का काम कर रहे हैं जिससे अब श्रद्धालुओं के लिए मां के दर्शन करना काफी आसान हो जाएगा। इस परियोजना पर भारत सरकार द्वारा काम भी शुरू कर दिया गया है।
एक जगह पर मिलेंगी सभी सुविधाएं
बताया जा रहा है कि इस मॉडल के बाद एक ही जगह पर श्रद्धालुओं को सभी आधारभूत सुविधाएं मिल पाएंगी। रेलवे स्टेशन के पास से ही यात्रियों को हेलीपैड, रोपवे, ऑटो, बस आदि सभी की सुविधाएं मिल पाएंगी। जिससे श्रद्धालुओं के लिए भवन तक पहुंचना या चढ़ाई के मार्ग तक पहुंचना काफी आसान हो जाएगा।