Delhi: दिल्ली एम्स में लगातार स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जा रहा हैm दिल्ली एम्स में मरीजों को कई स्वास्थ्य दिवस सुविधा देने पर तेजी से काम चल रहा है ताकि मरीजों को भी स्वास्थ्य से जुड़े बेहतर सुविधा मिल पाए और उन्हें दिल्ली के एम्स में इलाज कराना भी आसान हो जाए।
दिल्ली एम्स में कई सेंटर और ओपीडी दूर-दूर हैं इस कारण मरीजों को अस्पताल के अंदर घूमने में काफी परेशानी होती है इसके लिए शटल बस सेवा को शुरू किया गया है। जिसका लाभ मरीज उठा पा रहे हैं। वहीं खबर आ रही है कि अब मेट्रो स्टेशन से ही शटल बस सेवा भी शुरू हो जाएगी। आइए जानते हैं इस खबर को विस्तार से
मेट्रो स्टेशन से ही मिलेगी शटल बस सेवा
दिल्ली एम्स में मरीजों के लिए शटल बस सेवा को शुरू किया गया है जिसके तहत मरीज एंट्री गेट पर पहुंचकर शटल बस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। लेकिन अब खबर है कि एम्स प्रशासन ने शटल बस सेवा को मेट्रो स्टेशनों से ही शुरू करने का फैसला किया है। एम्स दिल्ली के लिए दो मेट्रो स्टेशन है जिसमें से एक का नाम एम्स मेट्रो स्टेशन है। इस मेट्रो स्टेशन से एम्स की एंट्री बेहद पास है और मरीजों को अंदर जाकर शटल बस सेवा मिलती है।
लेकिन अब इस स्टेशन के बाहर से ही यात्रियों को शटल बस सेवा मिलेगी। वहीं रिंग रोड पर एम्स का गेट नंबर 6 पड़ता है। जो मरीज पिंक लाइन से आ रहे हैं उन्हें आईएनए मेट्रो स्टेशन से येलो लाइन पकड़नी होती है या पिंक लाइन के साउथ एक्सटेंशन पर उतारकर ऑटो से आना पड़ता है लेकिन अब मरीजों को साउथ एक्सटेंशन पर उतर कर ही शटल बस सेवा मिल जाएगी।
खरीदी जाएंगी 100 मिनी ई बसे
जानकारी के अनुसार फिलहाल एम्स दिल्ली में 60 बसें चलाई जा रही हैं जिसके माध्यम से मरीजों को दूर-दूर पर स्थित सेंटरों को तक पहुंचाया जाता है। इसलिए अब जरूरत के हिसाब से ही बसों की संख्या को बढ़ाया जाएगा। बताया जा रहा है कि अब 100 और ई बसों को खरीदा जाने वाला है। यह बस से 24 घंटे सेवाओं के लिए उपलब्ध है लेकिन रात 8:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक इनकी फ्रीक्वेंसी कम कर दी जाती है।