Delhi: हरियाणा के पानीपत के गांव की कहानी ने हर किसी को हैरान कर दिया है। इस गांव की कहानी को सुन वाकई हर किसी का दिल पसीज गया है। बताया जा रहा है कि इस गांव की हालत इतनी खराब हो गई है कि अब यहां आमजन के लिए सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। इतना ही नहीं इस गांव के युवाओं की शादी भी नहीं हो पा रही है।
हरियाणा के पानीपत के थर्मल पावर स्टेशन के पास खुखराना गांव बसा हुआ है लेकिन इस गांव की हालत अब काफी खराब हो गई है। थर्मल पावर स्टेशन भी इस गांव के आमजन के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है। जिसके कारण अब इस गांव के युवाओं की शादी होना भी मुश्किल हो गया है। आइए जानते खबर को विस्तार से
थर्मल पावर से उड़ने वाली राख बनी जी का जंजाल
हरियाणा के पानीपत के खुखराना गांव में थर्मल पावर स्टेशन से राख उड़ती है जो अब आमजन के जीवन के लिए बड़ी समस्या बन गई है। वहीं अब थोड़ी ही दूर पर सीमेंट बनाने वाला प्लांट भी लगाया गया है जिससे आमजन के लिए सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। 2012 में इस गांव को शिफ्ट करने का भी ऐलान कर दिया गया था और जमीन भी इसके लिए चयनित हो चुकी है।
लेकिन उस जमीन पर काम इतना धीरे किया जा रहा है कि अब तक यह काम पूरा नहीं हो सका है। सीमेंट के प्लांट और थर्मल पावर स्टेशन से यहां के लोगों को कई बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा है। इस गांव में वाटर लेवल भी काफी ऊपर बताया जाता है जिससे जमीन के धंसने का डर हमेशा बना ही रहता है।
गांव के युवाओं की नहीं हो रही है शादी
जानकारी के अनुसार इस गांव की आबादी 3000 बताई जा रही है और इस गांव के 90% लोग दमे और चमड़ी की बीमारी से ग्रसित हैं। उड़ती राख की वजह से ही लोगों को चमड़ी से जुड़ी बीमारी हो रही है। इसी कारण से यहां के युवाओं की शादी भी नहीं हो पा रही है। गांव के लोगों का कहना है कि इस गांव के युवाओं के लिए बहुत ही कम रिश्ते आते हैं और जिन भी युवाओं की शादी हो रही है वे वही युवा है जो सरकारी नौकरी में कार्यरत है।