Delhi: भारत में लगातार तकनीकी विस्तार किया जा रहा है। अलग-अलग तकनीकी विस्तारों से देश के विकास को भी बल मिल रहा है। वहीं विदेशों में भी भारत अपनी एक अलग पहचान बना रहा है। अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के माध्यम से भारत ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जानकारी के अनुसार अब स्वदेशी सिग्नल प्रणाली से मेट्रो का संचालन किया जाएगा।
भारत ने अपना स्वदेशी ऑटोमेटिक ट्रेन सुपरविजन सिस्टम विकसित किया है। जिसके बाद अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की रेड लाइन पर इसी प्रणाली से मेट्रो का संचालन किया जाएगा। इसके बाद धीरे-धीरे सभी कॉरिडोर पर इस तरह से मेट्रो के संचालन को शुरू कर दिया जाएगा। आइए जानते हैं
स्वदेशी सिगनलिंग प्रणाली से चलेगी मेट्रो ट्रेन
मेट्रो की रेड लाइन पर अब स्वदेशी सिगनलिंग प्रणाली आई एटीएस के माध्यम से ही मेट्रो ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह एक कंप्यूटर पर आधारित ऑटोमेटिक ट्रेन सुपरविजन सिस्टम है जिससे ट्रेनों को कंट्रोल किया जाता है। इस सिस्टम को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा मेक इन इंडिया पहल के तहत ही विकसित किया गया है। डीएमआरसी और बीईएल की टीमों ने सिस्टम को विकसित करने के लिए मिलकर काम किया जिसके बाद यह सिस्टम तैयार हो पाया है। यह भारत का अपना एटीएस सिस्टम है।
अन्य कॉरिडोर पर भी शुरू की जाएगी सुविधा
आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव मनोज जोशी ने बीते शनिवार को ही एटीएस प्रणाली का शुभारंभ शास्त्री पार्क से किया। रिठाला से शहीद स्थल तक रेड लाइन पर स्वदेशी सिगनलिंग प्रणाली का परिचालन शुरू कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि अब जल्द ही इस प्रणाली को अन्य कॉरिडोर पर भी शुरू किया जाएगा। साथ ही फेस 4 के तहत बनने वाले कॉरिडोर पर भी इसी प्रणाली के तहत मेट्रो का संचालन किया जाएगा। खास बात यह है कि इस प्रणाली के विकसित होने के बाद भारत दुनिया के छठे स्थान पर है जिसके पास अपना एटीएस सिस्टम है। साथ ही इस सिस्टम का उपयोग भारतीय रेल के संचालन में भी किया जा सकता है।