Delhi: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर तेजी से काम चल रहा है। वहीं खास बात यह है कि आज यानी 12 फरवरी को इस एक्सप्रेस वे का एक सेक्शन शुरू किया जाने वाला है। जिसके साथ अब दोसा तक यात्री इस एक्सप्रेस-वे के माध्यम से सफर कर सकेंगे और जयपुर तक का रास्ता काफी आसान हो जाएगा।
अब हाल ही में इस एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन से पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस एक्सप्रेस वे की शानदार तस्वीरों को साझा किया है जो वाकई हर किसी को हैरान कर रही है। इन तस्वीरों को देखने के बाद आनंद महिंद्रा ने भी अपना प्लान बदल दिया है। आइए जानते हैं विस्तार से
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे की शानदार तस्वीरें आई सामने
12 फरवरी को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के दौसा तक के सेक्शन का उद्घाटन होने वाला है। पीएम नरेंद्र मोदी इस एक्सप्रेस वे के एक सेक्शन का उद्घाटन करेंगे जिससे दिल्ली से जयपुर तक पहुंचना काफी आसान हो जाएगा। हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी इस एक्सप्रेस-वे के कुछ शानदार और नाइट व्यू वाली तस्वीरों को साझा किया है।
नाइट व्यू वाली तस्वीरों में एक्सप्रेस वे बेहद शानदार नजर आ रहा है जिस पर अब उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी अपनी राय रखी हैm आनंद महिंद्रा ने कहा है कि वे पहले इस एक्सप्रेस वे पर दिन में सफर करने का प्लान बना रहे थे लेकिन नाइट व्यू देखने के बाद अब वे एक्सप्रेस वे पर रात में ही सफर करेंगे।
बेहद खास होगा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे
बता दें कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे 1350 किलोमीटर लंबा बताया जा रहा है। यह एक्सप्रेस पर 8 लेन का बनाया गया है जिसे भविष्य में बढ़ाकर 12 लेन का किया जा सकता है। यह एक्सप्रेसवे दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरने वाला है। इस एक्सप्रेस-वे पर आधुनिक सुविधाएं भी यात्रियों को मिलने वाली हैं जो यात्रा को बेहद खास बनाएंगी।