Delhi: हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग में कई तरह के एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य क्षेत्र में हरियाणा काफी तरक्की भी कर रहा है। कई आधुनिक मशीनों से अब मरीजों का इलाज संभव हो गया है। अब हाल ही में हरियाणा के पीजीआईएमएस रोहतक से बड़ी खबर आई है। कहा जा रहा है कि पीजीआई रोहतक में आंखों का ट्यूमर निकालने के लिए आधुनिक मशीन लाई जाएगी।
इस मशीन से ऑपरेशन कर पूरी तरह से आंखों के ट्यूमर का इलाज किया जा सकेगा। साथ ही खास बात यह है कि गरीब लोगों को मुफ्त में इलाज भी दिया जाएगा। इससे अब मरीजों को आंखों का ट्यूमर निकलवाने के लिए लाखों रुपए खर्च नहीं करने होंगे। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
आंखों का ट्यूमर निकलवाना होगा आसान
दरअसल हाल ही में हिसार में हैदराबाद के स्पेशलिस्ट डॉक्टर होनावर पहुंचे और उन्होंने प्रेजेंटेशन के जरिए आंखों से ट्यूमर निकालने की तकनीक को बताया। जिसके बाद ही आप पीजीआई रोहतक में ऐसी मशीनों को लाने की कवायद शुरू कर दी गई है। जल्द ही जरूरी उपकरणों को खरीदने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। वहीं इसी के साथ अस्पताल में ऑनकोलॉजी स्पेशलिस्ट डॉक्टर की मांग भी की गई है। इस तकनीक से पूरी तरह से मरीजों की आंखों से ट्यूमर को निकाला जा सकता है। इस तकनीक से ऑपरेशन करने के बाद आंखों में अंतर आने का खतरा भी नहीं रहता है।
गरीबों को मुफ्त मिलेगा इलाज
आंखों से ट्यूमर निकलवाने के लिए मरीजों को 3 से 5 लाख तक का खर्चा आता है लेकिन कई मरीज इस खर्चे को नहीं दे पाते हैं जिसके कारण उन्हें गंभीर बीमारी के साथ ही जीना पड़ता है। लेकिन पीजीआई रोहतक में मशीनों के आने के बाद गरीब तबके के लोगों को मुफ्त में इलाज दिया जाएगा। जरूरी उपकरण आने के बाद ही अस्पताल में मरीजों का इलाज भी शुरू हो जाएगा।