Delhi: देश में परिवहन साधनों की बेहतर सुविधा देने के लिए लगातार सरकार द्वारा काम किया जा रहा है। इसके लिए लोकल ट्रांसपोर्ट को भी सुदृढ़ किया जा रहा है और कई नए प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। अलग-अलग तकनीक से परिवहन साधनों को विकसित किया जा रहा है जिससे यात्रियों को भी आसपास के शहरों में सफर करने में आसानी हो।
खबर है कि जल्द ही दिल्ली एनसीआर वालों के लिए भी रैपिड रेल की सुविधा को शुरू किया जाएगा। दिल्ली गुरुग्राम एसएनबी अर्बन कंपलेक्स आरआरटीएस कॉरिडोर पर काम शुरू किया जा चुका है। बताया जा रहा है कई दिल्ली एनसीआर के शहरों को अब पब्लिक ट्रांसपोर्ट का नया विकल्प मिल सकेगा। आइए जानते खबर को विस्तार से
दिल्ली एनसीआर को भी जल्द मिलेगी रैपिड रेल की सुविधा
दिल्ली एनसीआर में दिल्ली गुरुग्राम एसएनबी अर्बन कंपलेक्स आरआरटीएस कॉरिडोर का काम शुरू कर दिया गया है। इस कॉरिडोर का काम पूरा होने के बाद दिल्ली, गुरुग्राम, रेवाड़ी, अलवर जैसे शहरों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का नया विकल्प मिलेगा। रैपिड रेल ट्रांसिट सिस्टम शाहजहांपुर, नीमराणा, बहरोड खंड का निर्माण जल्द ही शुरू होने वाला है।
इस सेक्शन पर भी सेमी हाई स्पीड रैपिड रेल को चलाया जाएगा जिससे कई शहरों में आना-जाना यात्रियों के लिए आसान हो जाएगा। कहा जा रहा है कि मेट्रो ट्रेन के विकल्प के तौर पर इस नए कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। यह कॉरिडोर 107 किलोमीटर लंबा होगा।
3 चरणों में पूरा होगा कॉरिडोर का काम
कहा जा रहा है कि 3 चरणों में कॉरिडोर का काम पूरा किया जाएगा। पहले चरण में दिल्ली गुरुग्राम एसएनबी अर्बन कंपलेक्स का निर्माण होगा तो वहीं दूसरे चरण ऐसे में एसएनबी अर्बन कंपलेक्स से सोतानाला तक निर्माण किया जाएगा। साथ ही तीसरे चरण में अलवर तक ऐसे एक्सटेंड किया जाएगा। कहा जा रहा है कि 2025 तक इस कॉरिडोर का काम पूरा हो जाएगा। पहले फेज में 16 स्टेशन बनाने की खबर सामने आई है जिसमें से 11 स्टेशन एलिवेटेड होंगे तो वहीं पांच स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे।