Delhi: देश में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर तेजी से काम किया जा रहा है। वहीं अब इस एक्सप्रेस-वे का फेज वन बनकर तैयार हो चुका है। दौसा तक का यह सेक्शन अब जल्द ही वाहनों की आवाजाही के लिए शुरू किया जाने वाला है जिससे बहुत कम समय में ही दौसा पहुंचा जा सके सकेगा।
खबर है कि 12 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के फेज वन का उद्घाटन करने वाले हैं लेकिन बताया जा रहा है कि उद्घाटन करने के बाद भी एक्सप्रेस वे पर वाहनों की आवाजाही पर बैन रहेगा और कुछ दिन के बाद ही इस पर वाहनों को दौड़ने की इजाजत मिलेगी। आइए जानते हैं इसका कारण
इस दिन से शुरू होगा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का फेज वन
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर जोरों शोरों से काम किया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे को अलग-अलग हिस्सों में बनाया जा रहा है और कुछ हिस्सों काम पूरा हो चुका है। दौसा तक के सेक्शन को अब जल्द ही शुरू किया जाने वाला है। खबर है कि 12 फरवरी को इस एक्सप्रेस-वे का फेज वन यानी दौसा तक का एक्सप्रेसवे शुरू कर दिया जाएगा।
पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा ही इस सेक्शन का उद्घाटन किया जाएगा। कई बड़े नेता भी इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं लेकिन खबर है कि 12 फरवरी को उद्घाटन होने के बाद भी वाहनों को दौड़ने की इजाजत 15 या 16 फरवरी से ही मिल पाएगी। एनएचएआई के अधिकारियों ने भी बताया है कि 15 फरवरी से वाहनों को इस एक्सप्रेस वे पर सफर करने की इजाजत मिलने की उम्मीद है।
जानिए क्या है इसका कारण
बताया जा रहा है कि एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन समारोह के कार्यक्रम एक्सप्रेस वे पर ही आयोजित किए जा रहे हैं। इसलिए समारोह में इस्तेमाल होने वाले टेंट और सामान को एक्सप्रेसवे से हटाना पड़ेगा। वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी दौसा तक इसी एक्सप्रेस वे के माध्यम से आ सकते हैं इसलिए स्थानीय नेता भी उनके स्वागत की तैयारी कर रहे हैं।
इसलिए एक्सप्रेस वे पर वाहनों को दौड़ने की इजाजत 15 या 16 फरवरी से ही मिलेगी। इस एक्सप्रेस-वे पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वाहनों को चलाया जा सकता है इससे ज्यादा रफ्तार होने पर ऑनलाइन चालान भी काटे जाएंगे।