Delhi: राजस्थान के सीकर में स्थित बाबा खाटू श्याम के मंदिर के दर्शन अब खुल चुके हैं वहीं अब जल्द ही मंदिर के पास फागुन मेले का आयोजन भी होने वाला है जिसके लिए तैयारियां भी जोरों शोरों से चल रही हैं। इस मेले में दूर-दूर से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं जिनके लिए अब बेहतर सुविधा का आयोजन किया जा रहा है।
कई श्रद्धालु ट्रेन के जरिए मेले में पहुंचते हैं इसलिए रेलवे द्वारा भी बड़ा फैसला किया गया है जिसके तहत अब 5 जोड़ी ट्रेनों में डिब्बों की संख्या को बढ़ा दिया गया है जिसे अब श्रद्धालु आसानी से मेले में पहुंच सकेंगे और बाबा खाटू श्याम के दर्शन भी कर सकेंगे। आइए जानते हैं ट्रेनों के नाम
इन ट्रेनों में बढ़ाई गई डिब्बों की संख्या
हरियाणा के रेवाड़ी से होकर चलने वाली 5 जोड़ी ट्रेनों में डिब्बों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है। बताया जा रहा है कि अस्थाई तौर पर ही सामान्य श्रेणी के डिब्बों को ट्रेनों में जोड़ा गया है। ट्रेन नंबर 19620/19619 रेवाड़ी फुलेरा रेवाड़ी ट्रेन में 2 सामान्य श्रेणी के डिब्बों को अस्थाई तौर पर जोड़ा गया है। 19617/19618 मदार रेवाड़ी मदार ट्रेन में भी 18 फरवरी से 10 मार्च तक 2 सामान्य श्रेणी के डिब्बों को अस्थाई तौर पर जोड़ा गया है।
इसके अलावा भी ट्रेन नंबर 19622/1962 रेवाड़ी फुलेरा रेवाड़ी, 09730/09729 फुलेरा जयपुर फुलेरा और 04836/04835 रेवाड़ी हिसार रेवाड़ी ट्रेन में 18 फरवरी से 10 मार्च तक 2- 2 डिब्बों को अस्थाई तौर पर जोड़ा गया है। जिससे अब फागुन मेले में जाना श्रद्धालुओं के लिए भी आसान हो जाएगा।
बेहद खास होता है यह फागुन मेला
खाटू श्याम मंदिर के पास हर साल फरवरी में ही फागुन मेले की शुरुआत की जाती है यह फागुन मेला बेहद खास होता है। लाखों श्रद्धालु इस पावन मेले का हिस्सा बनते हैं। दूर-दूर से श्रद्धालु इस फागुन मेले का लुत्फ उठाने और बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए आते हैं। दिल्ली, यूपी, गुरुग्राम, नारनौल और रेवाड़ी से आने वाले श्रद्धालु ट्रेनों से ही यहां तक पहुंचते हैं इसी कारण से ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ाई गई है।