Delhi: हरियाणा रोडवेज विभाग में समय-समय पर अपरेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली जाती हैं। इससे आईटीआई धारकों को भी काफी फायदा मिलता है। अब हाल ही में हरियाणा रोडवेज विभाग जींद द्वारा भी अप्रेंटिस के अलग-अलग पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों पर जल्द ही आवेदन प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।
कहा जा रहा है कि कॉन्ट्रैक्ट आधार पर ही इन भर्तियों को किया जा रहा है। ऐसे में जो भी आईटीआई धारण इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य हैं वे जल्द ही आवेदन कर सकते हैं। हालांकि आवेदन से पहले नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ने की सलाह भी दी जाती है। आइए जानते हैं इन पदों से जुड़ी कुछ अहम जानकारी
हरियाणा के इस विभाग में अप्रेंटिस के पदों पर आई भर्ती
हरियाणा रोडवेज विभाग जींद में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। 27 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा और आवेदन की अंतिम तिथि 3 मार्च 2023 बताई जा रही है। डीजल मैकेनिक के 6, पेंटर के 2, वेल्डर के 2, इलेक्ट्रीशियन के 5 एमएमवी के 5, स्टेनो हिंदी के 3, कारपेंटर के 5, फिटर के 5 और टर्नर के 1 पदों को मिलाकर कुल 34 पदों पर भर्ती की जा रही है।
आवेदन के लिए किसी भी वर्ग को कोई शुल्क नहीं देना है। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष तय की गई है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक का आईटीआई धारक होना आवश्यक है।
इस तरह से किया जाएगा चयन
बता दें कि इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन लिंक के माध्यम से उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिसमें उन्हें खुद से जुड़ी आवश्यक जानकारी एवं आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। इसके बाद इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा और दस्तावेज सत्यापन के बाद चयनित अभ्यार्थियों की लिस्ट को जारी किया जाएगा।