Delhi: हरियाणा में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने का काम किया जा रहा है। इसलिए प्रदेश में होम्योपैथी और आयुर्वेद को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। एलोपैथी के साथ-साथ आयुर्वेद और होम्योपैथी को बढ़ावा देने के लिए भी सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसके लिए अंबाला के चंदपुरा में होम्योपैथिक अस्पताल में बनाया जा रहा है।
खास बात यह है कि यह अस्पताल प्रदेश का पहला होम्योपैथिक अस्पताल होने वाला है हालांकि इस को बनने में अभी समय लगेगा लेकिन मरीजों की सुविधा को देखते हुए सरकार द्वारा वैकल्पिक तौर पर अस्पताल की शुरुआत की जाने वाली है। इसके लिए जगह भी चुन ली गई है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
इस जगह पर वैकल्पिक तौर पर चलेगा होम्योपैथिक अस्पताल
अंबाला के चंदपुरा में प्रदेश का पहला होम्योपैथिक अस्पताल एवं कॉलेज बनकर तैयार हो रहा है लेकिन इस अस्पताल के बनने में अभी समय है इसलिए अब वैकल्पिक तौर पर रामपुरा सामुदायिक केंद्र में ही होम्योपैथिक अस्पताल को चलाया जाएगा। इस में मरीजों के लिए 50 बेड की सुविधा होगी। साथ ही स्टाफ के बैठने के लिए भी सुविधा की जा रही है। माना जा रहा है कि अप्रैल तक इस वैकल्पिक अस्पताल को शुरू कर दिया जाएगा।
यह सामुदायिक केंद्र 2 एकड़ में फैला हुआ है साथ ही अलग से 1 एकड़ में पार्किंग की बनी हुई है जिससे मरीजों को वाहन पार्क करने में भी सुविधा होगी। अंबाला जगाधरी हाईवे से यह सामुदायिक केंद्र मात्र आधा किलोमीटर ही दूरी पर है।
जल्द तैयार होगा अस्पताल एवं कॉलेज
हालांकि चंदपुरा में बन रहे अस्पताल एवं कॉलेज का काम भी तेजी से किया जा रहा है।।इस अस्पताल में भी मरीजों के लिए 100 बेड की सुविधा उपलब्ध होगी। इस अस्पताल एवं कॉलेज का निर्माण 55.85 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। अस्पताल और कॉलेज की बिल्डिंग अलग-अलग बनाई जाएगी। वहीं परिसर में लड़को और लड़कियों के लिए 6-6 मंजिल का छात्रावास भी बनाया जाएगा जिसमें सभी तरह की सुविधाएं मिलेंगी। अस्पताल से बेहतर कनेक्टिविटी हो सके इसलिए सड़कों का भी निर्माण किया जा रहा है।