Delhi: हरियाणा में जल्द ही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने वाली है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा केंद्रों का भी चयन कर लिया गया है लेकिन हर बार बोर्ड परीक्षाओं के दौरान नकल करने की खबरें भी खूब सामने आती हैं। अब परीक्षा को कॉपी फ्री करने के लिए भी बोर्ड ने अहम कदम उठाया है।
बताया जा रहा है कि अब हरियाणा की बोर्ड परीक्षाएं कैमरे की निगरानी में कराई जाएंगी। इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों के प्रधानाध्यापक को भी सूचित कर दिया गया है जल्द ही अब कैमरे और उससे जुड़ी आवश्यक सामग्री की व्यवस्था की जाए। ताकि परीक्षा के दौरान कोई भी विद्यार्थी नकल ना कर सके। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
परीक्षा केंद्रों पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरा
हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी 2023 से शुरू होने वाली हैं। इन परीक्षाओं को नकल फ्री आयोजित कराने के लिए भी बोर्ड द्वारा कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं। हाल ही में बोर्ड के सचिव ने संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापक को पत्र जारी कर सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र में 16-16 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसका खर्च स्कूल प्रबंधन, स्कूल प्रबंधन समिति या ग्राम पंचायत द्वारा ही दिया जाएगा। इसकी रिपोर्ट भी जल्द ही बोर्ड को 17 फरवरी तक भेजनी है।
इस तरह से लगाए जाएंगे कैमरे
बताया जा रहा है कि 13 कैमरे उन कमरों में लगाए जाएंगे जहां विद्यार्थी बैठकर परीक्षा देने वाले हैं। इसके साथ दो कैमरे पूरे स्कूल परिसर को कवर कर सकें इस तरह से लगाए जाएंगे तो वहीं एक कैमरा परीक्षा केंद्र के लिए बने कंट्रोल रूम या केंद्र अधीक्षक के रूम में लगाया जाएगा। निर्देशों में साफ कहा गया है कि इन सीसीटीवी कैमरे की गुणवत्ता कम से कम 2 मेगापिक्सल की होनी जरूरी है। इसके साथ ही डीवीआर और एलईडी सिस्टम की भी व्यवस्था की जाएगी ताकि पूरी तरह से निगरानी रखी जा सके।