Delhi: भारत में आम बजट की घोषणा कर दी गई है। कहा जा रहा है कि इस बार के आम बजट से मिडल क्लास फैमिली को भी काफी लाभ मिल रहा है। वहीं देश में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करने के लिए भी आम बजट में कई अहम मुद्दों को शामिल किया गया है। इस बार कई अस्पतालों का भी बजट बढ़ाया गया है।
जानकारी के अनुसार इस बार आम बजट में दिल्ली एम्स के लिए थोड़ा बजट घटा दिया गया है। वहीं सफदरजंग और राम मनोहर लोहिया समेत कई अन्य अस्पतालों के बजट में थोड़ा इजाफा किया गया है। जिससे इन अस्पतालों में चलने वाले प्रोजेक्ट भी जल्द पूरे हो पाएंगे और आमजन को भी इसका लाभ मिल पाएगा।
आम बजट में घटाया गया दिल्ली एम्स का बजट
स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार करने के लिए इस बार आम बजट में अस्पतालों के बजट में इजाफा किया गया है। हालांकि दिल्ली के बजट में 1.33% की कटौती कर दी गई है। इसके अलावा डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल और अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस नई दिल्ली के बजट में 16%, सफदरजंग अस्पताल और वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज के बजट में 8%, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज और श्रीमती सुचिता कृपलानी अस्पताल के बजट में 8% की बढ़ोतरी की गई है। साथ ही दिल्ली एम्स को हेफा लॉन के तहत ब्याज या मूलधन के तौर पर भी कोई फंड नहीं दिया गया है।
जानिए किस अस्पताल को मिला को कितना बजट
दिल्ली एम्स को इस बार 4134.67 करोड़ का बजट दिया गया है जबकि सफदरजंग अस्पताल को 1853.34 करोड़ का बजट दिया गया है। राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भी हॉस्टल निर्माण के साथ कई प्रोजेक्ट पर काम होना है। इसलिए यह कैपिटल बजट को बढ़ा दिया गया है। वहीं सफदरजंग अस्पताल में भी मदर एंड चाइल्ड केयर ब्लॉक के साथ हॉस्टल निर्माण होना है। इसलिए सफदरजंग अस्पताल के कैपिटल बजट को भी बढ़ाया गया है।