Delhi: हरियाणा के अलग-अलग जिलों में कई गौशालाएं हैं। जहां गायों की देखभाल की जाती है। हालांकि सरकार द्वारा गौशालाओं के लिए कम बजट दिया गया है जिसके कारण गायों की देखभाल अच्छे से नहीं हो पाती है। लेकिन अब हाल ही में सीएम मनोहर लाल खट्टर द्वारा बड़ा ऐलान किया गया है।
सीएम मनोहर लाल खट्टर द्वारा गौशालाओं का बजट बढ़ाने का ऐलान किया गया है जिसके तहत अब गौशालाओं का बजट बढ़ जाएगा और गायों की देखभाल भी अच्छे से हो सकेगी। आगामी बजट में गौशालाओं का बजट बढ़ाने का पूरा ध्यान रखा जाएगा। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
हरियाणा में गौशालाओं का बढ़ाया जाएगा बजट
हाल ही में पानीपत में गुरु ब्रह्मानंद गौशाला अहर कुराना के वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया था। इस समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी पहुंचे। इस दौरान ही हरियाणा के सीएम ने गौशालाओं को लेकर बड़ी घोषणा की है। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ऐलान किया है कि राज्यों के आगामी बजट में गौशालाओं का बजट भी बढ़ाया जाएगा। बजट बढ़ने से अब गायों की देखभाल भी अच्छे से हो सकेगी। इस मौके पर रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा भी मौजूद थे।
गौशालाओं के लिए अभी कम है बजट
सीएम के मुताबिक अभी गौशालाओं के लिए बजट काफी कम है जिसके कारण गायों की देखभाल भी अच्छे से नहीं हो पाती है। वहीं गायों की जरूरत पूरा करने में भी पशुपालकों को दिक्कत होती है। इसी कारण से अब आगामी बजट में गौशालाओं का बजट बढ़ाया जाएगा। हालांकि बजट का ज्यादा हिस्सा उन गौशालाओं को मिलेगा जिनके पास गौवंशो की संख्या ज्यादा है।