Delhi: हरियाणा के विधानसभा बजट सत्र में हरियाणा का आम बजट पेश कर दिया गया है। इस बार बजट को 2024 को फोकस में रखकर ही पेश किया गया है। बताया जा रहा है कि हरियाणा का यह आम बजट बेहद खास होने वाला है जिसमें कई परियोजनाओं का भी ऐलान किया गया है। बजट के दौरान मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत 1 लाख 80 हजार सालाना आय से कम वाले परिवारों के लिए 100000 मकानों का प्रबंध किया जाएगा।
साथी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टरों को भी विकसित करने का ऐलान किया गया है। सतलुज यमुना लिंक पर भी काम चल रहा है इसके लिए बजट में 101 करोड़ का प्रस्ताव पास किया गया है। पिछले बजट में एसवाईएल के लिए कोई भी बजट नहीं रखा गया था।
खिलाड़ियों के लिए बीमा योजना का हुआ ऐलान
हरियाणा के खिलाड़ियों के लिए मास्टर चंदगीराम स्पोर्ट्स इंश्योरेंस बेनिफिट योजना को शुरू किया गया है। इससे खिलाड़ियों को भी बीमा योजना का लाभ मिल पाएगा साथ ही अंबाला और पंचकूला में खेल अकादमी के साथ-साथ 200 बिस्तर तक क्षमता वाले खेल छात्रावास बनाने का भी ऐलान हुआ है। हरियाणा में अब अगले सत्र से खेल यूनिवर्सिटी का भी आरंभ किया जाएगा।
इसी के साथ अब हरियाणा रोडवेज के लिए 1000 नई बसों को खरीदने का भी ऐलान किया गया है इसमें कुछ वैसे इलेक्ट्रिक वैसे भी होंगी ताकि प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा सके। गुरुग्राम के अरावली पहाड़ियों के बीच 10000 एकड़ में जंगल सफारी को भी विकसित किया जाने वाला है।
मेट्रो परियोजनाओं का भी हुआ ऐलान
कहा जा रहा है कि अब हरियाणा में मेट्रो सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा तथा इसे मजबूत भी बनाया जाएगा इसलिए मेट्रो की नई परियोजनाओं का ऐलान किया गया है। साथ ही हरियाणा में रेल सुविधाओं को भी मजबूत किया जा रहा है जिसके लिए हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण चल रहा है। करनाल एयरपोर्ट का काम भी इसी साल से शुरू होने वाला है साथ ही अंबाला एयरपोर्ट से जल्दी ही उड़ान भी शुरू होने वाली है।