राजधानी दिल्ली को लगातार सुंदर बनाने का काम किया जा रहा है। इसके लिए दिल्ली में कई खास और थीम पार्क भी बनाए जा रहे हैं। खबर आ रही है कि अब दिल्ली में डायनासोर लाने का भी काम किया जा रहा है। इस परियोजना का पूरा प्लान भी तैयार हो चुका है जिस पर अब जल्द ही काम शुरू होने वाला है।
दिल्ली में 2019 में वेस्ट टू वंडर पार्क का उद्घाटन किया गया था और अब इस पार्क के दूसरे चरण का काम किया जाना है। जिसमें डायनासोर को लाया जाएगा। इसके लिए सरकार द्वारा भी करोड़ों रुपए का खर्चा किया जा रहा है। दिल्ली को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए ही सरकार द्वारा यह फैसला किया गया है। आइए जानते हैं
दिल्ली में नजर आएंगे डायनासोर
दिल्ली में वेस्ट टू वंडर पार्क को काफी पसंद किया गया। इस पार्क में दुनिया के सात अजूबों के साथ कई ऐतिहासिक इमारतों का निर्माण कबाड़ से किया गया है जो देखने में बेहद सुंदर है। अब खबर आ रही है कि कबाड़ से ही वेस्ट टू वंडर पार्क में थीम पार्क बनाया जाएगा जिसमें डायनासोर को लाया जाएगा।
हाल ही में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सराय काले खां में वेस्ट टू वंडर पार्क के दूसरे चरण के निर्माण की आधारशिला को रखा। इस थीम पार्क में 250 टन कबाड़ से डायनासोर की मूर्तियों को बनाया जाएगा जिसमें से 15 चल और कई स्थाई सरंचना वाली डायनासोर की मूर्तियां होंगी। पार्क की 3.50 एकड़ भूमि पर ही दूसरे चरण का निर्माण किया जाना है।
करोड़ों की लागत से किया जाएगा निर्माण
कहा जा रहा है कि इस पार्क के दूसरे चरण के निर्माण के लिए 13.75 करोड़ की लागत आ सकती हैं इसके लिए पूरा प्लान भी तैयार कर लिया गया है। इस पार्क में थीम पार्क के साथ साथ गार्डन हट और फूड कोर्ट जैसी सुविधाएं भी पर्यटकों को मिलने वाली हैं। यह पार्क विश्व का पहला ऐसा पार्क है जिसमें विश्व के सात अजूबों की हुबहू प्रकृतियों को एक जगह पर दिखाया गया है।