Delhi: देश में सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए कई एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है जिसमें दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के साथ दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस में भी शामिल है। दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे को लेकर भी तेजी से काम चल रहा है। कहा जा रहा है कि अब जल्द ही एक्सप्रेस वे का काम पूरा होने वाला है।
दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे से बहुत कम समय में ही उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का सफर तय किया जा सकेगा। खास बात यह है कि इसी साल के आखिर तक इस एक्सप्रेस-वे का काम पूरा हो जाएगा जिसके बाद आमजन के लिए भी एक्सप्रेसवे को खोल दिया जाएगा। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
इसी साल के आखिर तक पूरा हो जाएगा दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे का काम
दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे को लेकर तेजी से काम किया जा रहा है। अब खबर आ रही है कि 2023 के आखिरी तक इस एक्सप्रेस-वे का काम पूरा हो जाएगा हालांकि पहले इसके काम पूरा होने की अवधि 2024 के मध्य की तय की गई थी लेकिन अब कहा जा रहा है कि 2023 के आखिर तक एक्सप्रेस वे को आमजन के लिए खोला जा सकता है।
एक्सप्रेस वे 210 किलोमीटर लंबा होने वाला है। दिल्ली से एक्सप्रेस वे 12 लेन का होगा जिससे दिल्ली में ट्रैफिक दबाव भी काफी कम हो जाएगा। यह एक्सप्रेसवे शामली, बैरत, बागपत और सहारनपुर जैसे कई बड़े शहरों से होकर गुजरने वाला है।
बहुत कम समय में तय हो जाएगा सफर
बता दें कि अभी इस रूट पर सफर करने में यात्रियों को लगभग 6 से 7 घंटे का समय लगता है लेकिन इस एक्सप्रेस वे के बन जाने के बाद यह सफर मात्र ढाई घंटे में पूरा किया जा सकेगा। दिल्ली से देहरादून मात्र ढाई घंटे में सफर तय होगा तो वहीं दिल्ली से हरिद्वार का सफर 2 घंटे में ही तय किया जा सकेगा।