Delhi: दिल्ली में इस समय जाम बड़ी समस्या बना हुआ है। इसलिए जाम की समस्या को दूर करने के लिए दिल्ली में अलग-अलग निर्माण कार्य भी चल रहे हैं। वहीं आश्रम फ्लाईओवर पर भी काम किया जा रहा है ताकि जाम की समस्या को कम किया जा सके। आश्रम फ्लाईओवर को डीएनडी के नए हिस्से से जोड़ने का काम चल रहा है।
इसी के साथ खबर आ रही है कि दिल्ली में सराय काले खां रिंग रोड फ्लाईओवर का काम भी तेजी से किया जा रहा है। इस फ्लाईओवर का लगभग 60% काम पूरा हो चुका है और आने वाले कुछ ही महीनों में इस फ्लाइओवर को दिल्ली वालों के लिए शुरू कर दिया जाएगा जिससे कई हिस्सों में आना-जाना वाहनों के लिए भी आसान हो जाएगा। आइए जानते हैं
तेजी से चल रहा है सराय काले खां फ्लाईओवर का काम
दरअसल हाल ही में लोक निर्माण विभाग द्वारा घोषणा की गई है कि दिल्ली सराय काले खां में बन रहे तीन लेन के फ्लाईओवर का काम लगभग 60% पूरा हो चुका है। पिछले साल ही दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस फ्लाईओवर का शिलान्यास किया था। इस फ्लाइओवर को बनाने का उद्देश्य दिल्ली में जाम की समस्या को खत्म करना है।
इस फ्लाईओवर के निर्माण से रिंग रोड पर भीड़ भाड़ काफी कम हो जाएगी और वाहनों को जाम से भी राहत मिल जाएगी कहा जा रहा है कि अप्रैल 2023 में इस फ्लाईओवर को शुरू करने का काम किया जा रहा है। हांलाकि अभी मौजूद सराय काले खान टी जंक्शन पर दूसरी ओर से आने वाले वाहनों को भीड़भाड़ और जाम का सामना करना पड़ता है।
इस फ्लाईओवर से कई हिस्सों में आना जाना होगा आसान
जानकारी के अनुसार इस फ्लाईओवर के शुरू होने के बाद आईटीओ और गाजियाबाद की ओर से आश्रम क्रॉसिंग की ओर जाने वाले वाहनों को भीड़ भाड़ एवं जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे, अक्षरधाम, मयूर विहार और आईटीओ की तरफ से आने वाला ट्रैफिक भी आसानी से चलता रहेगा। इस फ्लाईओवर पर सिग्नल भी उस पॉइंट पर स्थित किया गया है जहां से आईटीओ की ओर से वाहन अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशन की ओर मुड़ जाते हैं।