Delhi: पिछले कुछ समय से किसान पारंपरिक खेती को छोड़ नई तरह की खेती करने की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। कुछ समय से मशरूम की खेती में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। कई युवा भी अब खेती के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं और मशरूम की खेती करना पसंद कर रहे हैं। मशरूम की खेती में कम लागत में बढ़िया कमाई भी हो रही है।
आज हम आपको हरियाणा के करनाल के युवा के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने सरकारी नौकरी छोड़ खेती के क्षेत्र में कदम बढ़ाया और आज वे मशरूम की खेती से लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं। इस युवा का नाम कृष्ण गोपाल है जो हरियाणा के करनाल के छोटे से गांव के रहने वाले हैं। आइए जानते हैं कृष्ण गोपाल से जुड़ी खास बातें
खेती-बाड़ी के लिए छोड़ दी सरकारी नौकरी
हरियाणा के करनाल के रहने वाले कृष्ण गोपाल ने डिप्लोमा, बीटेक जैसे कई अन्य कोर्स भी किए हैं। कृष्ण गोपाल ने बताया कि पढ़ाई पूरी करने के बाद उनकी सरकारी नौकरी भी लग गई थी लेकिन किसी कारणवश वे इसे ज्वाइन नहीं कर पाए इसके बाद ही कृष्ण गोपाल ने बिजनेस करने का मन बनाया और उन्होंने मशरूम की खेती करना शुरू किया।
इसके लिए पहले कृष्ण गोपाल में मशरूम के बारे में जाना और उसके बाद मुरथल स्थित मशरूम ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग भी ली। इसके बाद ही 2 झोपड़ी से कृष्ण गोपाल ने मशरूम की खेती करना शुरू कर दिया और आज उन्हें यह खेती करते करते 7 से 8 साल हो चुके हैं जिससे उन्हें अच्छा खासा मुनाफा मिल रहा है।
लाखों की हो रही है कमाई
आज कृष्ण गोपाल 6 झोपड़िया में मशरूम की खेती कर रहे हैं इससे कृष्ण गोपाल को भी लाखों रुपए की कमाई हो रही है। 100 से 120रू तक मशरूम निकल जाता है। वहीं उनके मशरूम की गुणवत्ता भी काफी अच्छी है। कई युवा भी कृष्ण गोपाल के साथ जुड़कर काम कर रहे हैं।